National Weightlifting: ज्योति राष्ट्रीय खेलों में वेट लिफ्टिंग के लिए चयनित

0
690
National Weightlifting

संजीव कौशिक, रोहतक:

National Weightlifting: सांपला ब्लॉक के गवर्नमेंट सीनियर सेंकडरी स्कूल मोरखेड़ी की छात्रा ज्योति का भुवनेश्वर में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में चयन होने पर कोच व परिजनों ने खुशी जताई है।(National Weightlifting) स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल मुकेश दहिया और कोच नीरज मलिक ने छात्रा ज्योति को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Read Also : District Level Karate Competition: जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्कॉलर रोजरी स्कूल प्रथम

8 जनवरी से होगी प्रतियोगिता शुरू National Weightlifting

कोच नीरज मलिक ने बताया कि 8 से 16 जनवरी 2022 को भुवनेश्वर में होने वाले वेट लिफ्टिंग के राष्ट्रीय खेलों में चयन किया गया है।(National Weightlifting) उन्होंने बताया कि छात्रा ज्योति 10वीं कक्षा की छात्रा है और यह 55 किलो भार वर्ग में भाग लेगी। ज्योति ने अब तक विभिन्न वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। पिछले दिनों 15 व 16 नवंबर को गुडगांव में हुए वेट लिफ्टिंग के स्टेट ओपन खेलों में प्रथम स्थान हासिल किया था। नीरज मलिक ने बताया कि स्कूल की अन्य छात्रा प्रीति, उषा, संजना, पायल, नवीता ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

Read Also : High Alert in Rohtak: रोहतक में हाई अलर्ट में प्रशासन

ये लोग रहे मौजूद National Weightlifting

इस अवसर पर जयवीर, वीना, दीपक, रोहित, विजय कुमार, अशोक, सुरेंद्र, कश्मीर आदि उपस्थित रहे।

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook