National Voters Day : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय कालेज में कार्यक्रम आयोजित

0
120
जिला में 8907 नए युवा मतदाता जुड़े : उपायुक्त
जिला में 8907 नए युवा मतदाता जुड़े : उपायुक्त
  • भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था दुनिया में एक अनुपम उदाहरण : डीसी मोनिका गुप्ता
  • वोट बनवाने के लिए अब साल में चार क्वालीफाइंग तिथि
  •  जिला में 8907 नए युवा मतदाता जुड़े : उपायुक्त
  • जिला के अरविंद को प्रदेश स्तर पर हरियाणा मुख्य सचिव करेंगे लैपटॉप से सम्मानित

Aaj Samaj (आज समाज), National Voters Day , नीरज कौशिक, नारनौल :
भारत एक महान देश है जिसकी प्रजातांत्रिक व्यवस्था को पूरे विश्व में एक अनुपम उदाहरण के तौर पर देखते हैं। यहां के नागरिक अपनी सरकार स्वयं चुनते हैं और वह सरकार उन्हीं के लिए कार्य करती है। किसी भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक है कि उसका हर नागरिक एक निर्धारित आयु पूरी करने के बाद अपना मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करवाएं और चुनाव आने पर वह चुनावी प्रक्रिया में भाग लें। यह बात उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय महिला कालेज में आयोजित 14वें जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कही।

डीसी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अब वर्ष में चार क्वालीफाइंग तिथि निर्धारित की गई है। 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर जो नागरिक 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है वह अपना मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करवा सकता है।

उन्होंने बताया कि जिला में कुल 7 लाख 20 हजार 623 मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के नए युवा मतदाता 8907 नए जुड़े हैं।

विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान 18 से 19 आयु वर्ग के जिन युवा मतदाताओं ने वोट बनवाया था उन्हें ईनाम देने की घोषणा की गई थी।

इसमें अटेली विधानसभा के युवक अरविंद कुमार को आज प्रदेश स्तर पर आयोजित नेशनल वोटर डे कार्यक्रम में हरियाणा मुख्य सचिव द्वारा लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे चुनाव प्रक्रिया में अवश्य भाग ले तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी प्रलोभन के बिना अपने मत का प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 को आधार तिथि मानते हुए भारत निर्वाचन आयोग के हिदायत अनुसार 22 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। यह विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम आप सभी के सहयोग से जिला प्रशासन पूरा कर चुका है।

कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर नुक्कड़ नाटक पेश किया। इस मौके पर सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई।

इस कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य ज्ञानचंद राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अंत में डॉ. यशपाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ. ममता शर्मा ने किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार चुनाव विनोद तंवर, नीरज कुमार सहायक, चुनाव कानूनगो पूनम, राजीव कुमार, के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

भाषण निबंध तथा रंगोली प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को नकद ईनाम देकर किया सम्मानित

नारनौल। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तर पर भाषण, निबंध व रंगोली प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को उपायुक्त ने नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महिला कॉलेज की छात्रा प्रीति को प्रथम स्थान पर आने पर 3000 रुपए, राजकीय बीएड कॉलेज की कृष्णा को द्वितीय स्थान पर रहने पर 2500 तथा राजकीय कालेज अटेली के देवदत्त को तीसरे स्थान पर रहने पर 2000 रुपए का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया।

इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में राजकीय महिला कॉलेज की छात्रा प्रीति को प्रथम स्थान पर आने पर 2000 रुपए, राजकीय बीएड कॉलेज नारनौल की सुहानी को द्वितीय स्थान पर 1500 रुपए तथा राजकीय महिला कॉलेज महेंद्रगढ़ की पलक को तीसरे स्थान पर रहने पर 1000 रुपए नगद इनाम तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय  महाविद्यालय नारनौल की अंजनी व जिया को प्रथम स्थान के लिए 2500 रुपए, राजकीय महिला कॉलेज महेंद्रगढ़ की रितु व पलक को द्वितीय स्थान के लिए 1500 तथा राजकीय बीएड कॉलेज नारनौल की मोनिका व श्रुति को तीसरे स्थान पर रहने पर 1000 रुपए का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लकी ड्रा में पेन ड्राइव विनर के लिए सीईओ हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर देख सकते हैं सूची

नारनौल। डीसी मोनिका गुप्ता ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान 18 से 19 आयु वर्ग के जिन युवा मतदाताओं ने वोट बनवाया था, उनके लिए लकी ड्रा में निकाले गए पेन ड्राइव विजेता की सूची सीईओ हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर देख सकते हैं।

7 दिन पटीकरा में लगेगा एनएसएस कैंप

नारनौल। राजकीय महिला महाविद्यालय की ओर से 31 जनवरी तक लगने वाले एनएसएस कैंप का आज कॉलेज प्रांगण से उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने शुभारंभ किया।

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी छात्राएं इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लें तथा छात्राएं देश के विकास में योगदान दें। इस दौरान विभिन्न प्रकार की आयोजित होने वाली गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

यह भी पढ़ें  : Commissioner Abhishek Meena : निर्माणाधीन 3 अवैध भवन किए सील

यह भी पढ़ें  : Prerna Utsav-2024: जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में हुआ प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook