National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित होंगे नेशनल मीडिया हॉऊस

0
569
National Voters' Day

आज समाज डिजिटल,चंडीगढ़:

National Voters Day: मतदाताओं को वोट का महत्व समझाने के लिए शिक्षित व जागरूक करने पर भारत के चुनाव आयोग द्वारा 25 जनवरी 2022 को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’(National Voters Day) के अवसर पर कुछ मीडिया हॉऊस को ‘नेशनल मीडिया अवार्ड’ देकर सम्मानित किया जाएगा।

Read Also : Kaithal Crime News तीन मजदूरों में विवाद, एक की गंड़ासी से हत्या

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा वर्ष 2011 से लगातार हर वर्ष 25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर ऐसे मीडिया हॉऊस को ‘नेशनल मीडिया अवार्ड’ देकर सम्मानित किया जाता है (National Voters Day)जिसने मतदाताओं को उनके वोट का महत्व समझाते हुए मतदान करने के प्रति अभियान चलाया हो। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उक्त अभियान चलाने वाले मीडिया हॉऊस को 25 जनवरी 2022 को चुनाव आयोग द्वारा ‘नेशनल मीडिया अवार्ड’ से नवाजा जाएगा।

Read Also : Scholarship For Disabled Students विकलांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा, 15 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

Read Also : Daughter Burdened बेटी बोझ, ढाई माह की नवजात अस्पताल में छोड़ा

Connect With Us: Twitter Facebook