National Voter Service Portal : 1 जनवरी 2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी

0
295
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने उपायुक्त मोनिका गुप्ता के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग
  • युवाओं के वोट बनाने पर फोकस करें अधिकारी : उपायुक्त
  • नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप से वोट बनवा, कटवा या संशोधन करवा सकते हैं नागरिक
  • हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन का सर्वे जल्द पूरा किया जाए

Aaj Samaj (आज समाज), National Voter Service Portal, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 1 जनवरी 2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है। सभी अधिकारी कालेजों में कैंप लगाकर फार्म भरवाएं। ये निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों तथा सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को दिए।

डीसी ने बताया कि कोई भी नागरिक जो आगामी 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष का हो जाएगा वह अपना वोट बनवाने के लिए पहले ही आवेदन कर सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग ने एनवीएसपी यानी नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल पर जाकर वह अपना वोट बनवा सकता है। इसी प्रकार वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) भी जारी किया गया है जो कोई भी नागरिक अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके वोट बनवाने, कटवाने या कोई भी संशोधन करवाने के लिए आवेदन कर सकता है।

उन्होंने मतदाता लिंगानुपात के बारे में कहा कि लोगों को लड़कियों के वोट बनवाने के लिए भी प्रेरित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ नागरिक लड़कियों के वोट नहीं बनवाते। इस बात पर अधिकारी फोकस करें।

उन्होंने कहा कि अब बीएलओ द्वारा हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन का सर्वे ऑफलाइन किया जा रहा है। इस कार्य में तेजी लाई जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 17 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके बाद कोई भी नागरिक 30 नवंबर 2023 तक अपने दावे व आपत्ति दर्ज करा सकता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान शनिवार व रविवार को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा जो 21 व 22 अक्टूबर तथा 4 व 5 नवंबर को रहेगा। इस दौरान सभी बीएलओ अपने बूथ पर बैठेंगे। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

इस दौरान एडीसी वैशाली सिंह, नारनौल के एसडीएम मनोज कुमार, नगराधीश डॉ. मंगल सैन, नायब तहसीलदार चुनाव विनोद तंवर व सहायक नीरज कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Successful Landing Of Chandrayaan-3 : चन्द्रयान-3 का सफलतापूर्वक चांद पर उतरना देश के लिए बड़े ही गर्व की बात: प्रो. रामबिलास शर्मा

यह भी पढ़ें : Heath Tips For Body : रात के खाने के बाद अगर आप भी करते है ये गलतियां तो आपका शरीर बन सकता है बीमारियों का घर

Connect With Us: Twitter Facebook