National Unity Day : पीआरपीसी में राष्ट्रीय एकता दिवस का हुआ उत्साहपूर्वक आयोजन 

0
123
National Unity Day
Aaj Samaj (आज समाज),National Unity Day,पानीपत : राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनके जन्मदिवस पर सम्मान के साथ याद किया गया। पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) में उनका जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया गया। भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल का आज 148वां जन्म दिवस है। इस दिवस को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े ही जोश एवं उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। सरदार पटेल भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री व गृह मंत्री भी रहें हैं तथा उनके द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति के दौरान किए गए संघर्ष व राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता। इस अवसर पर पीआरपीसी के लोगों को देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए एम.एल. डहरिया कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए

शपथ समारोह कार्यक्रम में सभी मुख्य-महाप्रबंधक गण, ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। डहरिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया। देश को आजादी दिलाने तथा भारत को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए उन्होंने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। जिसके लिए हम सभी उनके प्रति सदैव कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि हमें लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उनके बताए रास्ते पर चल कर राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि हमारे देश का चहुमुखी विकास हो सके। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि आइए मिलकर सरदार पटेल की भावना के अनुरूप एक समर्थ एवं श्रेष्ठ भारत का निर्माण करने में अपना उत्तम एवं अधिकतम सहयोग करें।