National Unity Day: सरदार पटेल ने देश को एक किया : शाह

0
351
National Unity Day

National Unity Day

आज समाज डिजिटल, केवड़िया :

National Unity Day लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर करवाए गए समारोह में भाग लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज यदि भारत एक राष्टÑ है तो इसके निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल हैं। उनके अथाह प्रयास के चलते ही भारत एकता के सूत्र में बंद सका और आज भी एकता के साथ चलते हुए नए आयाम स्थापित कर रहा है। गृह मंत्री राष्टÑीय एकता दिवस के अवसर पर समारोह में भाग लेने के लिए केवड़िया पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

National Unity Day देशवासियों को दी शुभकामनाएं

अमित शाह ने कहा कि आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है। मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं कि सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है। अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल की दी हुई प्रेरणा ने ही आज देश को एक और अक्षुण्ण रखने का कार्य किया है। आज उनकी प्रेरणा देश को आगे ले जाने में, हमें एकजुट रखने में सफल हुई है। उन्होंने कहा कि केवड़िया किसी जगह का नाम नहीं है, ये तीर्थ स्थान बन गया है। राष्ट्र की एकता का तीर्थ स्थान, देश भक्ति का तीर्थ स्थल और आज ये आसमान को छूने वाली स्टेच्यू आॅफ यूनिटी पूरी दुनिया को संदेश दे रही है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है।