National Student Day :हकेवि में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

0
136
बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), National Student Day, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ एवं डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कुलपति ने आयोजन में सम्मिलित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्हें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर जीवन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।

विश्वविद्यालय परिसर में इस कार्यक्रम के अंतर्गत फुले अंबेडकर सांस्कृतिक मेला टीम, टोहाना द्वारा विभिन्न बहुजन महापुरुषों के जीवन संघर्ष तथा उपलब्धियों पर केंद्रित पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. अंतरेश कुमार ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षो से प्रतिभागियों को अवगत कराया और समाज को सफल एवं सार्थक बनाने में बाबा साहेब की भूमिका से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने सात नवंबर को राजबाडा हाई स्कूल (छत्रपति शिवाजी स्कूल, मुम्बई) में प्रथम कक्षा में दाखिला लिया था। आयोजन में फुले अंबेडकर सांस्कृतिक मेला टीम की ओर से कुलवंत, अमरजीत, विनोद, ईलु, संजय पोस्टर प्रदर्शनी में प्रतिभागिता की।

इस अवसर पर हकेवि के प्रो. पवन कुमार मौर्य, प्रो. सुनील कुमार, डॉ. शाहजहां, डॉ. दिनेश, डॉ. जितेंद्र, डॉ. मुलका मारुति, डॉ. मुरलीधर, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. रविंद्र, डॉ. कामराज, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मनोज, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. नीरज कर्ण सिंह सहित शोधार्थी अक्षय, सचिन, विजयपाल, जितेन सिंह, पीयूष कुमार, विकास कुमार, ब्रिजेश ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन में विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Illegal Stock Of Firecrackers : महेंद्रगढ़ में करीब 1 लाख 50 हजार की कीमत के पटाखे बरामद

यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।