• मयंक मिश्रा (आई.पी.एस.) सहायक पुलिस अधीक्षक, पानीपत मुख्य अतिथि रहे
  • डीएवी संस्था के 17 जोन के स्कूलों से विद्यार्थी प्रतिभागी रहे
  • प्रतियोगिता में ताइक्वांडो, कराटे एवं वुशु के खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया
  • 800 से अधिक लड़कियों एवं 1200 से अधिक लड़कों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
Aaj Samaj (आज समाज),DAV Police Public School Panipat,पानीपत : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रांगण में सुचारू रूप से आयोजित राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता का 8 जनवरी 2024 को समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मयंक मिश्रा (आई.पी.एस.) सहायक पुलिस अधीक्षक, पानीपत मुख्यातिथि रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया। मुख्यातिथि मयंक मिश्रा ने लड़कों की राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय चरण के पदक प्रतिभागियों को वितरित करके उनका हौसला अफजाई की। उन्होंने स्कूल की गतिविधियों एवं प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता स्कूल प्रांगण में आयोजित होना अपने आप में अद्भुत उपलब्धि है।
इस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संपूर्ण होना केवल स्कूल प्रबंधन के दिशा निर्देश एवं अध्यापकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और विभिन्न खिलाड़ियों के उदाहरण देकर अपने पसंदीदा खेल को व्यवसाय के रूप में अपनाकर अपने स्कूल एवं देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने मुख्य अतिथि मयंक मिश्रा को अपना कीमती समय देने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि स्कूल हमेशा विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास और देश की प्रगति में अपना सहयोग देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा। विभिन्न राज्यों से आए अध्यापकगण एवं प्रशिक्षकों द्वारा स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था की प्रतिपुष्टि सकारात्मक विचारधारा से की एवं उन्होंने स्कूल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी सुपरवाइजरी हेड अमिता सिंह, नीलम शर्मा, प्रवीन शर्मा, मंजू गुप्ता और अध्यापक एवं बच्चे मौजूद रहे।

 

 

 

राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (लड़कियों) में ओवरऑल ट्रॉफी इस प्रकार रही

अंडर -14
ताइक्वांडो- हरियाणा
कराटे – झारखंड
वुशु -हरियाणा

अंडर -17 
ताइक्वांडो- हरियाणा

कराटे – झारखंड
वुशु -हरियाणा

अंडर -19 

ताइक्वांडो- बिहार
कराटे – पश्चिमी बंगाल और मणिपुर
वुशु -बिहार

राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता लड़कों में ओवरऑल ट्रॉफी इस प्रकार से रही

अंडर 14
ताइक्वांडो- हरियाणा
कराटे – झारखंड
वुशु -हरियाणा

अंडर 17 
ताइक्वांडो- हरियाणा

कराटे – पंजाब
वुशु -हरियाणा
अंडर 19
ताइक्वांडो- हरियाणा
कराटे – झारखंड
वुशु -हरियाणा