Aaj Samaj (आज समाज),National Son Daughter Day Celebration, पानीपत : आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वीर भवन के परिसर में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा व लायंस क्लब पानीपत और ओजस्विनी संस्था पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बेटा बेटी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि नगर पार्षद एवं प्रसिद्ध समाजसेवी विजय जैन रहे। विशिष्ट तिथि आरती जैन और स्कूल प्रबंधक प्रमोद आर्य रहे कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से और समापन शांति पाठ के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने अनेक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय की 100 प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने ऋषि दयानंद स्वामी श्रद्धानंद और स्वतंत्रता सेनानी महान बलिदानी खुदीराम बोस को भी याद किया।
शिक्षा के अभाव में कोई भी देश प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता
समारोह को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा कि शिक्षा विकास की दूरी है शिक्षा के अभाव में कोई भी देश प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता। शिक्षा को राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण माध्यम के रूप में विकसित किया जाना चाहिए और देश के अंदर ही विषय विशेषज्ञ और विश्व स्तर के विद्वान तैयार करके उन्हें देश में रहकर ही काम करने के लिए प्रेरित भी करना चाहिए, इसीलिए सभी लोगों को नई शिक्षा नीति की सफलता में पूर्ण सहयोग देना चाहिए। इस मौके पर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने छात्राओं को आग बुझाने का प्रशिक्षण भी दिया क्लब की प्रधान आरती जैन ने कहा कि उनके क्लब की ओर से समय-समय पर इस विद्यालय में आकर छात्राओं को हर प्रकार का सहयोग दिया जाता है और विजय कुमार की ओर से पुस्तक बैंक के माध्यम से छात्राओं का सहयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि आर्य शिक्षण संस्थाएं भी साधनहीन परिवारों परिवारों की छात्राओं को पूर्ण सहयोग दे रही है।
- Jammu-Kashmir Terrorism News: एलओसी पर 23 साल बाद अफगान आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान ने रेकी के लिए भेजा था
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: 13 से 15 अगस्त तक देशभर में मनेगा ‘हर घर तिरंगा’, उपराष्ट्रपति ने रैली को दिखाई हरी झंडी
- 15 August Special: 15 अगस्त को 5 और देश भी मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस, भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ, 77वां दिवस