• नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा को रोकने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

Aaj Samaj (आज समाज),  National Service Scheme Camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने प्रातः कालीन सत्र में मोदाश्रम परिसर में पार्क में फैली हुई टायलों के चट्टे लगाएं तथा पक्के बने हुए रास्तों की सफाई कर सफाई संदेश दिया।

इसके बाद स्वयंसेवको ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए महेंद्रगढ़ शहर के सभी मुख्य मार्गों से होते हुए आजाद चौक, सब्जी मंडी, ब्रह्मदेव चौक तथा माता मसानी चौक से होते हुए पंजाबी मोहल्ले में से घूमते हुए गाते बजाते हुए महिलाओं के सम्मान में घरेलू हिंसा बंद करो बंद करो !महिलाओं का सम्मान करो ! सम्मान करो ! गाली गलौज का प्रयोग बंद करो बंद करो आदि नारे लगाते हुए अपनी प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक में मुख्य भूमिका में जितिन भारती एमए हिंदी तथा पवन ने अपनी भूमिका अदा की। लड़कियों में अनु तथा कोमल का विशेष योगदान रहा।

दोपहर के भोजन के बाद स्वयंसेवकों को फर्स्ट एड एवं नर्सिंग की ट्रेनिंग दी गई जो की महाविद्यालय के ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सोनू तथा दीपिका के द्वारा दी गई। यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है इन स्वयंसेवकों ने सीपीआर विधि तथा स्टेचर बनाकर पूरी प्रक्रिया समझाते हुए स्वयंसेवकों को ट्रेंड किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों में से ही प्रोफेसर जितेंद्र सिंह तथा प्रोफेसर हीरा सिंह भी मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रोफेसर जितेंद्र कुमार वशिष्ठ ने भी स्वयंसेवकों को इस विषय पर अपने विचारों से लाभान्वित किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना संयोजक प्रोफेसर सोमवीर सिवाच एवं डॉ. अशोक कुमार तथा डॉ. पविता यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा यह बताया की इस तरह की प्राथमिक चिकित्सा सहायता ट्रेनिंग के बलबूते पर बहुत बार दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाई जा चुकी है जो की बहुत ही प्रभावशाली रही है।

यह भी पढ़ें: Former CM Shifted To Karnal : लाइन पार को अलविदा कर सैक्टर -6 के निवासी हुए मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : BJP Lok Sabha Elections: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनी जनता की समस्या, और कहां की बचे हुए कामों को पिछले दो दिन में चंडीगढ़ में निपटाने का करेंगे काम