National Service Scheme Camp: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने की मोदाश्रम पार्क की साफ सफाई

0
208
मोदाश्रम पार्क की साफ सफाई करते स्वयंसेवक।
मोदाश्रम पार्क की साफ सफाई करते स्वयंसेवक।
  • वोटर जागरूक अभियान चलाकर लोगों को किया मतदान करने के लिए प्रेरित

Aaj Samaj (आज समाज), National Service Scheme Camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर का आज तीसरा दिन था जिसमें स्वयंसेवकों ने मोदाश्रम पार्क की साफ सफाई की तथा वार्ड नंबर 6 के आसपास फैले हुए पॉलिथीन के ढेर को उठाकर एक तरफ लगवाया।

एनएसएस स्वयंसेवकों ने नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा कूड़े कचरे को भरवा कर एक तरफ लगवाया तथा मोहल्ले में वोटर जागरूकता अभियान भी चलाया। वोटर जागरूकता के लिए बनाए गए स्लोगन एवं चार्ट में स्वयंसेविका गुंजन का चार्ट सर्वश्रेष्ठ रहा। वोटर जागरूकता अभियान के विषय में बताते हुए प्रोफेसर सोमवीर सिवाच ने बताया कि प्रत्येक मतदाता को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में मतदाता का अत्यधिक महत्व है।

इस विषय पर डॉ. अशोक कुमार ने भी अपने विचार रखें तथा स्वयंसेवकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 6 के पार्षद राजेश सैनी एवं प्रोफेसर जितेंद्र कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में समाजसेवी अनिल एवं नवीन को साथ लेते हुए स्वयंसेवकों ने सांकेतिक रूप से साफ सफाई करने का संदेश दिया तथा एक मृत सांड को नगर पालिका ट्रैक्टर मे डाल कर सुनसान जगह पर डलवा कर दबाया। इस अवसर पर तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोमवीर, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. पविता यादव तथा सेवादार धर्मेंद्र, दुलीचंद तथा बबील सहित समाजसेवी जितेंद्र, अनिल तथा नवीन भी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही एनएसएस के पुराने स्वयंसेवक पंकज ने भी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपना योगदान प्रदान किया। डॉ. पविता यादव ने सभी समाजसेवियों एवं नगरपालिका कर्मचारियों का साथ मिलकर काम करवाने तथा सामाजिक जागरूकता में भागीदारी अदा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी को काम के महत्व के प्रति सचेत करते हुए अपने उद्गार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha General Election-2024 : आरओ एवं डीसी मोनिका गुप्ता ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

यह भी पढ़ें : Ajmer Train Accident : अजमेर हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित, हरियाणा के रास्ते चलने वाली तीन ट्रेनों को किया रद्द

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.