National Service Scheme Camp राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

0
1079
National Service Scheme Camp
National Service Scheme Camp

मनोज वर्मा, कैथल:

National Service Scheme Camp राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगथली में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आरंभ हुआ। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिसमें 50 विद्यार्थी कैंप में स्वयंसेवक शिविर में श्रमदान करके प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । यह शिविर 1 जनवरी से 7 जनवरी तक विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश मुंजाल ने कहा कि, विद्यार्थी अपने जीवन में सर्वांगीण विकास करते हैं। शिक्षा बिना अनुशासन के बिना व्यर्थ है। इसलिए शिक्षा को अपने जीवन में उतारना आवश्यक है।

विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया व राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमाण पत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के एनएसएस अधिकारी खुशीराम 7 दिन की गतिविधियों पर एनएसएस के महत्व के बारे में बताया। मंच संचालन राजकुमार ने किया। इस अवसर पर विजय, रमेश, सुनीता, गगनदीप, समाज सेवी अभिषेक मेहता, संजय कक्कड़ और राम लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Also Read: करनाल में शादी के पांच दिन बाद दुल्हन ने लगाया फंदा