- महाविद्यालय से महायचान मोहल्ले की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्वयंसेविकाओं की साफ-सफाई
Aaj Samaj (आज समाज), National Service Scheme, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महायचान मोहल्ला में संचालित 7 दिन के विशेष शिविर के छठे दिन 19 मार्च मंगलवार को प्रातः कालीन सत्र में छात्राओं ने महाविद्यालय से महायचान मोहल्ले की तरफ जाने वाले मार्ग पर साफ-सफाई का कार्य किया।
इसी सत्र में साइबर क्राइम ब्रांच की इंस्पेक्टर मीनाक्षी ने छात्राओं को “लड़कियां आत्मरक्षा कैसे करें” एवं हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज छात्राएं किसी भी क्षेत्र में किसी से भी कम नहीं है। दृढ़ आत्मविश्वास होने पर वह किसी भी कार्य को कर सकती हैं।
एसएचओ सुरेंद्र कुमार एवं साइबर क्राइम इंचार्ज संजीव ने किन-किन तरीकों से आपके साथ कोई व्यक्ति धोखाधड़ी कर सकता है? तथा इस प्रकार के धोखाधड़ी से बचने के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं एवं हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी। सायंकालीन सत्र में सुरेन्द्र बस चालन प्रशिक्षक महेंद्रगढ़ ने यातायात संबंधित नियम-पालन के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां छात्राओं के साथ सांझा की तथा छात्राओं की सुविधा हेतु उपलब्ध कराई गई बसों की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य संजय जोशी, उपप्राचार्य महेंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण एवं नवीन कुमार, तीर्थराज शर्मा, डॉ. ज्योति शर्मा सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।