National service Scheme : राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवे दिन छात्राओं ने किया श्रम दान व योगाभ्यास

0
275
शिविर में भाग लेते हुए छात्राएं
शिविर में भाग लेते हुए छात्राएं

Aaj Samaj (आज समाज), National service Scheme, मनोज वर्मा, कैथल : राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवे दिन मुख्यातिथि के रूप में एनसीसी थर्ड ऑफिसर जितेन्द्र मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में एनसीसी, एनडीए और नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया और विस्तार से उपरोक्त के बारे में बताया। तत्पश्चात प्रध्यापिका विद्या देवी भी इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रही और उन्होंने भी अपने विचार रखे। इसके अतिरिक्त उन्होंने बाल विवाह व महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया और छात्राओं को जागरूक किया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने शिविर के सुचारू रूप से चलने की सभी को बधाई दी।

श्रम दान करते हुए छात्राएं व स्टॉफ
श्रम दान करते हुए छात्राएं व स्टॉफ

प्रधानाचार्य ने अंत में सभी स्वयं सेविकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर उन्हें अपने आर्शीवाद दिया। शिविर की शुरूआत ईश वंदना व योगाभ्यास से की गई। समारोह के अंत में सेल्फ डिफेंस व श्रम दान किया गया।इस मौके पर रामफल व प्राध्यापिका सीमा ने भी शिविर की भूरि भूरि प्रशंसा की और सभी के सहयोग को भी सराहा।

यह भी पढ़ें  : Punjabi Welfare Sabha : पंजाबी वेलफेयर सभा का पंजाबी परिवार मिलन समारोह 7 जनवरी को

यह भी पढ़ें  : Mahendergarh News : महाराणा प्रताप चौक के पास झुग्गियों में बाटें गर्म वस्त्र

Connect With Us: Twitter Facebook