33 वें राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता के ट्रायल का आयोजन

0
272
National Sepak Takra Competition
National Sepak Takra Competition

आज समाज डिजिटल, रोहतक:
33 वें राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता के ट्रायल का आयोजन यश कालेज आफ एजुकेशन रूडक़ी, रोहतक में किया गया। यह प्रतियोगिता 1 अप्रैल 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित होगी।

ओलिंपिक में शामिल सेपक टकरा उन खेलों में शामिल है जिसमें एशियन देश अपना वर्चस्व रखते है। सेपक टकरा को भारत में किक वॉलीबॉल भी कहा जाता है। यह खेल दरअसल वॉलीबॉल और फुटबॉल का मिश्रण है।

लडक़े व लड़कियों ने ट्रायल में उत्साहपूर्ण लिया भाग

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अनेक लडक़े व लड़कियों ने ट्रायल में उत्साहपूर्ण भाग लिया। जिसमें लड़कियों में मोनिका, पूनम, कोमल, अन्नू, पूजा, सोनिका, सपना, तन्नू, खुशबू सिंह व ज्योति ने जिला चरखीदादरी से भाग लिया। हिमांनी, भतेरी व पिंकी ने जिला भिवानी से भाग लिया। स्वायीता ने जिला रोहतक एवं शिवानी ने जिला सोनीपत से भाग लिया और लडक़ों ने भी इस प्रतियोगिता के ट्रायल में बढ़चढ़ कर भाग लिया और इन सभी का चयन हुआ।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सुरेन्द्र हुड्डा, शैलेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, शमशेर रंगा, संदीप कुमार, हवा सिंह, यादवेन्द्र सिंह व भूपेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे और इनकी देखरेख में ट्रायल को करवाया गया।

यह भी पढ़ें :नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 48वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : छठे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रही सितारों की चमक

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook