Aaj Samaj (आज समाज), National Seminar in Piet, पानीपत : ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. दयानंद पांडेय ने कहा कि आत्मनिर्भरता से ही देश को विकसित बनाया जा सकता है। हम सभी स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाएं। जब तक अपने ही देश में उत्पादन नहीं होगा, तब तक हम सभी को रोजगार नहीं दे सकेंगे। भारत एक उभरती और तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। हमारा देश सबसे युवा है। इस अवसर का लाभ उठाने का समय आ गया है। डॉ. दयानंद पांडेय यहां पानीपत इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस एंड रिसर्च के सौजन्य से विजन ऑफ सेल्फ रिलायंस भारत : डॉलर 5 ट्रिलियन इकोनॉमी विषय पर सेमिनार हुआ। पाइट बोर्ड सदस्य शुभम तायल, डायरेक्टर डॉ. जसबीर सिंह सैनी, बीबीए विभाग अध्यक्ष डॉ. रोहित गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- देशभर के यूनिवर्सिटी व कॉलेजों से रिसर्च पेपर पढ़ने पहुंचे रिसर्च स्कॉलर