National Security is above all, India will take every necessary step-Ministry of Defence: Iराष्ट्रीय सुरक्षा सबसे ऊपर, हर जरूरी कदम उठाएगा भारत-रक्षा मंत्रालय

0
364

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सेना क्रास बॉडर फायरिंग कर आतंकियों की मदद करती हैजिससे वह भारत की सीमा में दाखिल हो सके। सीमा पर भारतीय सेना इनका मुंह तोड़ जवाब देरही है। पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियां चलाने में आतंकी संगठनों की मदद करता है। यह बातें रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कही गई। वहींचीनी सेना की ओर सेसीमा उल्लंघ्न में कमी आई है। वहीं रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद द्वारा करवाए गए पुलवामा हमले से यह सिद्ध होता है कि भारत पाकिस्तान प्रायोजित सीमापार आतंकवाद नीति का निशाना है। भारत ने प्रतिक्रिया के तौर पर बालाकोट में गैर सैन्य आतंकरोधी सफल एयर स्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को नष्ट किया था। रिपोर्ट में लिखा है कि आतंकी गिरोहों को समर्थन न देने और भारत के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले आतंकी ढांचे को नष्ट करने के विश्वसनीय और बड़े फैसले नहीं लेता, तब तक राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत मजबूत और निर्णायक कदम उठाता रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने ऐसे जिहादी और अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करना बंद कर दिया जिनके निशाने पर पाक के पड़ोसी देश होते हैं।