National Security Advisor Ajit Doval met Home Minister Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह से मिले राष्टÑीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

0
293

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य करने के लिए सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल लगातारा 11 दिनों तक घाटी में खुद मौजूद रहे और उन्होंने वहां गलियों और सड़कों में जाकर आम नागरिकों से मुलाकात की। लोगों को समझाया और हालात सामान्य करने का प्रयास किया। अब सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुखों के बीच आज बंद कमरे में बैठक हुई जहां कश्मीर के हालातों पर चर्चा हुई। बता दें कि आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद अब घाटी में हालात को सामान्य बनाने का काम चल रहा है। अब वहां प्रतिबंधों में धीरे-धीरे कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। खबर के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा गृह सचिव राजीव गौबा और सीनियर इंटेलीजेंस अधिकारी भी मौजूद रहे।
दरअसल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल कश्मीर घाटी में 11 दिन बिताने के बाद शुक्रवार को दिल्ली लौट आए। डोभाल जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिये जाने के बाद योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कश्मीर घाटी में थे। यही वजह है कि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अजीत डोभाल ने मीटिंग में वहां के हालातों से सरकार को रूबरू कराया होगा। कश्मीर में सोमवार को प्रतिबंधों में और ढील दिए जाने पर कई स्कूलों में शिक्षक तो पढ़ाने पहुंचे लेकिन वहां ज्यादा छात्र नहीं दिखे। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने श्रीनगर में 190 प्राथमिक स्कूलों को खोलने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं जबकि घाटी के अधिकतर हिस्सों में सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं। समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, सभी निजी स्कूल आज सोमवार को लगातार 15वें दिन भी बंद रहे क्योंकि पिछले दो दिन से यहां हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर अभिभावक सुरक्षा स्थिति को लेकर आशंकित हैं। केवल बेमिना स्थित ‘पुलिस पब्लिक स्कूल और कुछेक केन्द्रीय विद्यालयों में ही थोड़े बहुत छात्र पहुंचे।