अलीगढ़। सीएए के खिलाफ पूरे देश में कई स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे थे। इसी दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में भड़काऊ भाषण देने वाले डॉ कफील खान के सामने परेशानियां बढ़ गर्इं हैं। उन्हें आज जमानत मिलने वाली थी फिलहाल वह मथुरा जेल में बंद हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने डॉ कफील खान के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई कर दी है। देशभर में सीएए के विरोध में एनएसए तामील किए जाने की यह पहली कार्यवाही है। मथुरा जेल में बंद डॉ कफील को सीजेएम कोर्ट से इस सप्ताह सोमवार को ही जमानत मिली थी, लेकिन उनकी रिहाई नहीं हुई थी। बता दें कि सीएए के विरोध में एमयू में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे इस दौरान डॉ कफील ने 12 दिसंबर को वहां भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके चलते थाना सिविल लाइंस में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में यूपी पुलिस की एसटीएफ ने उन्हें 29 जनवरी को मुबंई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। वहां से उन्हें अलीगढ़ लाया गया था और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में मथुरा भेज दिया गया था।
Home राज्य उत्तर प्रदेश National Security Act imposed on Dr. Kafeel for giving inflammatory speech: भड़काऊ...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.