Aaj Samaj (आज समाज),Piet College Panipat, पानीपत : पाइट कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। गुरु जंभेश्वर इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी से प्रो.डॉ.देवेंद्र मोहन ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान के माध्‍यम से ही सशक्त तरक्की की जा सकती है। विज्ञान मानवता के लिए वरदान है, जो विकास के हजारों द्वार खोलता है। उन्‍होंने कहा कि कभी पढ़ना और इनोवेशन करना न छोड़ें। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ.जेएस सैनी, कन्वीनर डॉ.विनय खत्री, डॉ.मनोज अरोड़ा, सपना अरोड़ा, डॉ.गरिमा, डॉ.साक्षी, डॉ.पूनम जागलान, डॉ.सुमन मौजूद रहीं। विज्ञान दिवस पर पोस्टर मेकिंग और पेंसिल स्‍केच प्रतिस्पर्धा भी हुई, जिसमें 70 प्रतिभागी रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook