- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग व पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का हुआ शानदार आयोजन
Aaj Samaj (आज समाज),National Science Day, पानीपत : आर्य कॉलेज के रसायन विभाग द्वारा कॉलेज में विज्ञान दिवस मनाया गया। विज्ञान दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग व पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ-चढ कर भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए रसायन विभाग को बधाई दी व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रति वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में प्रति वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय भौतिक शास्त्री सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सीवी रमन) द्वारा “रमन प्रभाव” की खोज के स्मरण में मनाया जाता है। यह अवसर हमारे वैज्ञानिक समुदाय के योगदानों की सराहना करने और देश के विकास में उनके योगदान के विषय में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए भी एक मंच के रूप में कार्य करता है। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं विद्यार्थियों एक मंच तो मिलता ही है और साथ ही उनको नया सीखने को भी मिलता है। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. सत्या श्री ने किया।
विज्ञान की पढाई व शोध करके देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं विद्यार्थी
कार्यक्रम के संयोजक व रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी विज्ञान की पढाई व शोध करके देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत में वैज्ञानिकों द्वारा की गई शोध और उनका प्रयोग आम आदमी के दैनिक जीवन पर होने वाले सकारात्मक प्रभावों व प्रयासों को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। इन शोध का महत्व विद्यार्थियों में साइंस के प्रति रुझान पैदा करने के लिए प्रति वर्ष देश भर में मनाया जाता है। साथ ही डॉ. कुमार ने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा विज्ञान में शोध के लिए चलाई जा रही योजनाएं व शोध छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त की जा सकती हैं।
दोनों प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी अंतिम वर्ष की सितारा व बीएससी द्वितीय वर्ष की संजना को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार हासिल किया। द्वितीय पुरस्कार बीएससी प्रथम वर्ष की शीतल, श्रेया व बीएससी तृतीय वर्ष की आयशा ने हासिल किया। वहीं तृतीय पुरस्कार बीएससी प्रथम वर्ष की भावना, रेणु व आरजू ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीएससी प्रथम वर्ष किटटू ने प्रथम, द्वितीय पुरस्कार बीएससी तृतीय वर्ष की ईशानवी व तृतीय पुरस्कार बीएससी प्रथम की स्वाति ने हासिल किया। निणार्यक मंडल की अहम भूमिका डॉ. गीतांजली, डॉ. बलकार सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. शिव नारायण, शिखा गर्ग व सुदेश ने निभाई। इस अवसर पर कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ. रामनिवास, डॉ. संदीप गुप्ता, प्रो. उमेद सिंह, प्राध्यापिका साक्षी, वंदना, निशा व अंकित मौजूद रहे।
- Aaj Ka Rashifal 28 Feb 2024:आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा, जानें बाकी राशियों का कैसा रहेगा दिन
- DC Monica Gupta : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
Connect With Us: Twitter Facebook