National Science Day-2024 : आईबी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2024 

0
140
National Science Day-2024 celebrated in IB College
Aaj Samaj (आज समाज),National Science Day-2024,पानीपत : आई.बी. महाविद्यालय के विज्ञान संकाय ने बड़े उत्साह के साथ “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2024” मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. भारती कालरा ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. भारती कालरा इस क्षेत्र की जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही हैं। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग और उप-प्राचार्य प्रो. रंजना शर्मा ने डॉ. भारती का औपचारिक स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने शुभारम्भ सम्बोधन में विद्यार्थियों को विज्ञान दिवस और विज्ञान का महत्व समझाया। उन्होंने सर सी.वी. रमन और डॉ. अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि इन महान वैज्ञानिकों का शुरुआती जीवन अभावों में गुजरा, परन्तु उन्होंने विज्ञान के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। इसी कारण से विश्व भर में इन का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है, इसी तरह से आप में से भी  कुछ प्रतिभाशाली विद्यार्थी जीवन में बहुत आगे जा सकते हैं।
डॉ. निधान सिंह ने विद्यार्थियों को संक्षेप में इस दिन का महत्व बताया और सर सी.वी. रमन के जीवन का परिचय दिया। डॉ. भारती कालरा ने अपने वक्तव्य में अपने महाविद्यालय के दिनों की मधुर स्मृतियों के साथ रोचक और सरल भाषा में विद्यार्थियों से संवाद किया। पहले भाग में उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी से बचने के लिए किशोरवय के लड़के लड़कियों को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस  की वैक्सीन लगाने के बारे में जागरूक किया।  उन्होंने कहा कि समय पर इस वैक्सीनशन करवाने का लाभ है कि हम बहुत सारी जटिलताओं से बच सकते हैं, अतः सभी किशोरवय एवं युवक युवतियों को यह कदम उठाना चाहिए।
दूसरे भाग में उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए अपने खान पान पर ध्यान देने के महत्त्व को रेखांकित किया तथा साथ ही में संतुलित आहार के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। विद्यार्थियों ने काफी रूचि लेकर न केवल सुना, अपितु कई विषयों पर अपने सवाल जवाब भी दिए। अंत में डॉ. भारती कालरा ने अपने महाविद्यालय के विज्ञान के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। कार्यक्रम की सूत्रधार डॉ. अर्पणा गर्ग रहीं और इस कार्यक्रम में डॉ. विक्रम, प्रो. पवन कुमार, प्रो. सोनिया, प्रो. कनक शर्मा, प्रो. ईरा गर्ग, प्रो. अंजुश्री, प्रो. रजनी, प्रो. नीलम थरेजा, डॉ. स्नेहा भी उपस्थित रहे।  टिंकू, जगदीप, कविता  और ओमपाल ने सहयोग दिया।