भिवानी : राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के चेयरमैन के विरोध पर बिफरे अनुसूचित जाति के लोग

0
483
scheduled caste people
scheduled caste people

पंकज सोनी, भिवानी :
गत 31 जुलाई को राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के चेयरमैन विजय सांपला का सिरसा कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने संयुक्त किसान मोर्चा की आड़ में विजय सांपला का विरोध जताया गया। इसी के विरोध में बुधवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई तथा बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अनुसूचित जाति के चेयरमैन के विरोध जताने पर कहा कि आयोग के अध्यक्ष का पद बहुत ही सम्मानित, प्रतिष्ठित एवं संवैधानिक होता है, जोकि गैर राजनीतिक पद होता है जिसे भारतीय संविधान के अनुसार  पूरे देश के अनुसूचित समाज की समस्याओं के निराकरण हेतु बनाया गया है और इस किसानों की आड़ में किसी का विरोध करना सरासर अलोकतांत्रित तरीका हैं। स्थानीय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनमोहन भुरटाना ने की तथा विशेष रूप से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र बडगुजर उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मनमोहन भुरटाना व विजेंद्र बडगुजर ने कहा कि गत 31 जुलाई को सिरसा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल के साथ अनुसूचित जाति समाज की समस्या एवं समाधान के बारे में विचार विमर्श करना था। इस दौरान विशेष रूप से राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के चेयरमैन विजय सांपला पहुंचे थे तथा जैसे ही उनके सिरसा पहुंचने की सूचना लोगों को मिली तो कुछ असामाजिक तत्व संयुक्त किसान मोर्चा की आड़ में पहुंचे तथा विजय सांपला का उग्र, आक्रामक एवं असभ्यता पूर्ण विरोध किया, जो कि सरासर गलत था। उन्होंने कहा कि इस आयोग से समूची अनुसूचित समाज की भावना जुड़ी हुई है, ऐसे संवैधानिक गैरराजनीतिक पद के प्रतिष्ठित व्यक्ति का अपमान समूचे दलित समाज का अपमान है, जोकि दलित समाज सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि बैठक में एक निंदा प्रस्ताव भी पारित किया, जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार के अतिरिक्त देश महामहिम राष्ट्रपति से इस विषय पर संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घट सकें। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री कपूर लड़वाल, सतीश बड़सी, मंडल अध्यक्ष ईशरवाल राजदेव, खरक मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र, जिला उपाध्यक्ष तिलकराज, हरचंद, जिला सचिव रोशन लाल, लोहारू मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र आर्य, जिलेसिंह, सुन्दर खटक, सूरजभान, रोशन लाल, सुरेंद्र खरकिया, राजेश सोलंकी आदि उपस्थित रहे।