National Pulse Polio : 3 मार्च से 5 मार्च तक ओ से 5 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाएगी राष्ट्रीय पल्स पोलियो की खुराक:-एडीसी

0
317
National Pulse Polio
National Pulse Polio

Aaj Samaj (आज समाज),National Pulse Polio,करनाल,26 फरवरी, इशिका ठाकुर : पोलियो जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए 3 मार्च से लेकर 5 मार्च तक राष्ट्रीय पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी । इस अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग को अपना भरपूर सहयोग दें और अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि 0 से 5 वर्ष की आयु का कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई से वंचित न रहे। विशेषतौर पर स्लम एरिया, ईंट भट्टा, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन इत्यादि स्थानों पर पोलियो बूथ अवश्य बनाए जाए।

उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक को निर्देश दिए कि वे ईंट भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाए जोकि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करता रहे। उन्होंने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों के माध्यम से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के बारे में गांवों में मुनियादी करवाएं। इसी प्रकार से जिला शिक्षा अधिकारी उक्त अभियान की जानकारी स्कूली बच्चों तक पहुंचवाएं। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों से 0 से 5 पांच वर्ष की आयु के सभी बच्चों को पोलियो दवा पिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जीएम रोडवोज को निर्देश दिए कि वे इस अभियान के अंतर्गत सभी बस अड्डों तथा बसों में यात्रा करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए पोलियो बूथ पर थोड़ी देर के लिए बसों का ठहराव अवश्य करवाएं।

बैठक में सिविल सर्जन डा0 कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में 3 मार्च से 5 मार्च 2024 तक नेंशनल पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। जिला करनाल में 0 से 5 साल तक के 175470 बच्चों को दवाई पिलाने के लिए 868 बूथ और 1523 हाऊस टू हाऊस टीमे बनाई गई है। जिनकी निगरानी 157 सुपरवाईजर द्वारा की जाएगी। जिले मे कुल 71 मोबाईल टीमों जिसमे 36 ट्रांजिट टीम तथा कुल 3573 कर्मचारी व अधिकारी इस कार्य में भाग लेगें।
उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में जनवरी 2010 से कोई पोलियो केस नहीं हुआ है और भारतवर्ष में जनवरी 2011 से पोलियो का कोई केस नहीं मिला है। इसलिए भारत वर्ष 11 फरवरी 2014 को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया है। परन्तु भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में अभी भी पोलियो के केस मिल रहे है जिसकी वजह से भारत में पोलियो केस का खतरा बना रहता है। इसी के दृष्टिगत पोलियो उन्मूलन अभियान भारत में बार-बार चलाया जा रहा है। भारत में कोई भी पोलियो केस न हो इसलिए भारत से बाहर जाने वाले व भारत में आने वाले व्यक्ति को पहले पोलियो की खुराक पिलाई जाती है।

सिविल सर्जन ने बताया कि अब की बार जिले के हाई रिस्क एरिया जैसा कि भट्टे, डेरे, फैक्ट्रियां, राईस मिल्स, स्लम एरिया, नोमेडस (झुग्गी झोपड़ी) में रह रहे बच्चों को पोलियो की बून्दे पिलाने पर ज्यादा जोर दिया जाएगा क्योकि ऐसी जगह पर माईग्रेटरी पोपुलेशन होती है जहां पर पोलियो फैलने का खतरा सबसे अधिक होता है। वर्ष 2010 में हरियाणा का तथा वर्ष 2011 में भारत वर्ष का आखिरी पोलियो केस भी माईग्रेटरी पापुलेशन का ही था। उन्होंने बताया कि सभी रेलवे स्टेशनों व बस स्टेण्ड्स पर पोलियो बूथ बनाए गए हंै ताकि बाहर से आने वाले बच्चों को भी पोलियो की बूंदे पिलाई जा सके और हरियाणा को पोलियो मुक्त बरकरार रखा जा सके। उन्होंने सभी जिला वासियों से अनुरोध किया है कि सभी अपने 0 से 5 साल के बच्चों को 03 मार्च 2024 रविवार को नजदीकी बूथ पर पहुॅचकर पोलियो की बूंदे अवश्य पिलवाएं।

इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नीलम वर्मा तथा डॉ. अभय सिंह ने पीपीटी के माध्यम से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों, एनजीओ, आईएमए व आईएपी, रोटरी क्लब तथा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की।

Connect With Us: Twitter Facebook