बच्चों को ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन से बचाने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की वीसी

0
254
National protection of child rights
National protection of child rights

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्यों ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों को ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन से बचाने तथा अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में समीक्षा रिपोर्ट ली। नगराधीश डॉ. मंगल सैन ने जिला महेंद्रगढ़ में नशे की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हैं ठोस कदम : सीटीएम

सीटीएम ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों द्वारा कार्य योजना बनाकर इस बारे में कदम उठाए गए हैं। समय-समय पर इस संबंध में अधिकारियों की बैठक ली जा रही है।

इसके लिए पुलिस विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है। साथ ही पुलिस के अधिकारी भी स्कूल तथा कालेजों में जाकर बच्चों को जागरूक कर रहे हैं। पंचायतों के माध्यम से लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य तथा औषधि नियंत्रक की तरफ से भी दवाओं के संबंध में समय-समय पर चैकिंग की जा रही है।

विभिन्न विभाग कार्य योजना बनाकर कर रहे काम

शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों में बच्चों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है तथा धाकड़ टीम भी गठित की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग महिलाओं तथा बच्चों के संबंध में लगातार ग्राम स्तर तक जागरुकता अभियान चला रहा है।

नगराधीश ने बताया कि इस संबंध में ज्वाइंट एक्शन प्लान की रिपोर्ट जल्द से जल्द एनसीपीसीआर को भेज दी जाएगी। इस मौके पर डीएसपी नरेंद्र सांगवान, जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अनिल यादव, जिला औषधि नियंत्रक प्राधिकरण से सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण से गुरजीत सिंह, एईटीओ सतबीर शर्मा तथा बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेश गोयल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  मरीजों को बांटे फल

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थपथपाई कैथल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच की पीठ 

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी ने नहीं भाजपा नेताओं ने देश की छवि धूमिल की : कुमारी शैलजा

Connect With Us: Twitter Facebook