National Press Day in Karnal: मीडिया कल्याण के लिए सरकार का आभार : आजाद सिंह

0
182
मीडिया कल्याण के लिए सरकार का आभार
मीडिया कल्याण के लिए सरकार का आभार

Aaj Samaj (आज समाज), National Press Day in Karnal, करनाल,16 नवंबर( प्रवीण वालिया) :
करनाल मे राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाईस चेयरमैन आजाद सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला लोक संपर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह ने की। इस अवसर पर कार्य क्रम का संचालन बिशपाल सिंह राणा ने किया।

पत्रकार आयोग के गठन की मांग की प्रेस दिवस पर

इस अवसर पर सभी ने देश और प्रदेश मे पत्रकार आयोग को गठित करने की मांग की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के बाइस चेयर मैन आजाद सिंह ने कहा कि समय के साथ पत्रकारों के सामने चुनोतियाँ बडी है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पत्रकारों के लिए मीडिया पालिसी लागू की है। पत्रकारों के लिए कल्याण कारी योजना लागू की है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व जिला लोक संपर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह ने पत्रकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपनी साख बनाये रखने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने सरकारी मीडिया पालिसी की चर्चा की। कार्यक्रम में बिशपाल राणा ने कहा कि प्रेस कौंसिल का गठन 16 नवबर 1966 मे हुआ।

तभी से प्रेस दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार आयोग का गठन किया जाना चाहिए। सीनियर पत्रकार शैलेंद्र जैन ने कहा कि पत्रकारों को संवेधानिक दर्जा मिलना चाहिए। धर्मेंद्र खुराना ने कहा कि कल्याण कारी पॉलिसी लागू होना चाहिए। इस अवसर पर पवन शर्मा, पलविंदर् सग्गु , पंकज जानोत, सोनी, दुआ, नितन भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 17 November 2023 : कुंभ राशि के व्यापारियों को पुराने निवेश से लाभ होने की संभावना, बाकी जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : State President Nayab Saini : कांग्रेस देश की नहीं वोट की करती है चिंता : नायब सैनी

Connect With Us: Twitter Facebook