-
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मानव रचना यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम में किया संबोधित
-
पत्रकारिता वह माध्यम जिसके द्वारा आप समाज को अपना सर्वोत्तम योगदान दे सकते हैं
आज समाज, Haryana (National Press Day) : राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) ने कहा कि मीडिया का राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है। आप पत्रकारिता के माध्यम से समाज के विकास में अपना सर्वोत्तम योगदान दे सकते हैं, जरूरतमंदों की आवाज उठा सकते हैं और उस अवाज को आमजन तक पहुंचाकर एक जनादेश भी बना सकते हैं। कार्तिक शर्मा बुधवार को मानव रचना इंटरनेशन यूनिवर्सिटी (Manav Rachna International university) में राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
आज मीडिया के सामने चुनौतियां भी बढ़ी
राज्यसभा सांसद ने कहा कि मीडिया का कभी कोई रंग नहीं होता और न ही वह किसी सीमा में बंधा होता। उन्होंने कहा कि आज जैसे-जैसे समय बदला है तो मीडिया के सामने चुनौतियां भी बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के बाद अब सोशल मीडिया भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। ऐसे में पत्रकारिता के सामने आज विश्वसनीयता की चुनौती भी सामने आई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब कई महीने तक समाचार पत्र प्रकाशित नहीं हुए तो आमजन के पास सूचनाओं के लिए सिर्फ सोशल मीडिया ही एकमात्र साधन बचा था, लेकिन इस दौर में सोशल मीडिया पर विश्वसनीयता की कमी देखने को मिली है और कई बार गलत सूचनाओं ने सोसायटी में भ्रम फैलाने का भी काम किया। ऐसे में एक बार फिर से विश्वस्त मीडिया की जरूरत महसूस हुई और लोगों का आज भी अखबार व चैनलों की सूचनाओं पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सूचनाएं डालने से पहले कंटेट को चेक करने की जरूरत है।
शर्मा ने विद्यार्थियों के सवालों के दिए जबाव
इस अवसर पर कार्तिक शर्मा ने विद्यार्थियों के सवालों के जबाव भी दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आज बड़ी संभावनाएं हैं। उन्होंने पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को बधाई दी। इस अवसर पर मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड स्टडीज के उपकुलपति प्रो. डॉ. संजय श्रीवास्तव, लेक्रिटनेंट कर्नल आरके आनंद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एडमिशन एंड मार्केटिंग डॉ. गौरी भसीन, डीन एफएमईएच मैथली गंजू सहित विश्वविद्यालय के जर्नलिज्म विभाग के विद्यार्थी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : Aftab and Shraddha Case : आरी से काटा, 35 टुकड़ें किए, बदबू न आए इसलिए लाया फ्रिज, रोज लगाता अगरबती
ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें
ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी
ये भी पढ़ें : अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 से कितनी फीस मिली, क्या दोबारा होगी एंट्री