National Polio Free Campaign जिला शहीद भगत सिंह नगर के 53047 बच्चों को पोलियो उन्मूलन दवा पिलाने विशेष अभियान
- जिलेभर में 641 टीमें बनाई गई
- 16 ट्रांजिस्ट ये टीमें तथा 7 मोबाइल टीमें पिलाएंगी दवा
- 43 ने निगरान टीम पूरे कार्यक्रम को देखेगी
नवांशहर, जगदीश
National Polio Free Campaign : जिला शहीद भगत सिंह नगर में पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत जिले भर के 53043 बच्चों को रविवार से मंगलवार तक पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला सिविल सर्जन डा दविन्द्र ढांडा ने जानकारी देते बताया कि बेशक भारत 2014 में पोलियो मुक्त हो चुका है फिर भी इस अभियान के तहत नव बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाती है जिससे कोई नया केस उत्पन्न न हो।
3 निगरान टीमें गठित की
इस वाहन के लिए 43 निगरान टीमें गठित की है कि गई है जो पूरे कार्यक्रम पर नजरसानी रखेगी। जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों जिन्हें पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जानी है (National Polio Free Campaign) उनके घरों तक पहुंच बनाने के लिए 641 मेडिकल टीमें बनाई गई है । जिसमें 200 से बूथ लेबल 412 घर घर 16 ट्रांजटन 7 मोबाइल टीम शामिल है। 3 दिवसीय इस पोलियो उन्मूलन अभियान में जिले भर की 17 अनाजमंडियां 16 फैक्ट्रीस 74 ईंट निर्माण करने वाले भत्ते 77 उच्च जोखिम बल्कि क्षेत्र शामिल हैं।
राष्ट्रीय पोलियो मुक्त अभियान
जिन तक पहुँच करके बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। इसके अलावा प्रवासी आबादी को भी कवर करने के लिए मोबाइल टीम बनाई गई है। (National Polio Free Campaign) उन्होंने कहा कि इस समय पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान में पोलियो का वायरस से कायम है। इसीलिए भारत में किसी को पोलियो न हो इसीलिए भारत सरकार की तरफ से विशेष राष्ट्रीय पोलियो मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।