National Piet Quest : नेशनल पाइट क्‍वेस्‍ट में पानीपत और दिल्‍ली विजेता, स्‍कॉलरशिप और ई एक्टिवा जीतीं

0
255
नेशनल पाइट क्‍वेस्‍ट
नेशनल पाइट क्‍वेस्‍ट
  • सीबीएसई के निदेशक डॉ.बिस्‍वजीत साहा ने किया सम्‍मानित
  • डॉ.बिस्‍वजीत साहा ने कहा, पेरेंटिंग का महत्‍व, स्‍कूलों में बच्‍चों की प्रतिभा को सामने लाएं

Aaj Samaj (आज समाज), National Piet Quest, पानीपत : 
समालखा – राष्‍ट्रस्‍तरीय पाइट क्‍वेस्‍ट में पानीपत और दिल्‍ली के स्‍कूल की टीम ने विजयश्री हासिल की। पानीपत के डॉ.एमकेके स्‍कूल के कार्तिक एवं दिल्‍ली के आइटीबीपी स्‍कूल की मुस्‍कान ने पहला स्‍थान हासिल किया। नेशनल पाइट क्‍वेस्‍ट के सभी 12 विजेताओं को सीबीएसई के निदेशक डॉ.बिस्‍वजीत साहा ने पुरस्‍कृत किया। इस प्रतिस्‍पर्धा में हरियाणा, दिल्‍ली, उत्‍तरप्रदेश व अन्‍य राज्‍यों के 70 हजार से अधिक बच्‍चों ने भाग लिया। बुधवार को इन्‍हीं में से सात हजार से अधिक बच्‍चों में सेमीफाइनल के बाद 12 बच्‍चों को फाइनल राउंड में शामिल किया गया।
प्रतिस्‍पर्धा से पूर्व सीबीएसई के निदेशक डॉ.बिस्‍वजीत साहा ने स्‍कूल के प्रिंसिपलों के साथ वर्कशॉप की। प्रिंसिपलों के सुझाव लिए गए। साहा ने कहा कि आज के समय पेरेंटिंग लर्निंग की बेहद जरूरत है।

स्‍कूलों की भूमिका तो महत्‍वपूर्ण है ही। बच्‍चों की प्रतिभा को शुरू से ही पहचानना होगा। उन्‍हें बताना होगा कि वे किस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। जिस तरह से कॉलेज लेवल पर स्‍मार्ट इंडिया हैकाथॉन हो रहे हैं, वैसे ही स्‍कूल के स्‍तर पर सीबीएसई प्रोजेक्‍ट कर रहे हैं, जिससे बच्‍चों की प्रतिभा सामने आ रही है। इससे हम आत्‍मनिर्भर भारत की कल्‍पना को साकार कर सकेंगे। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि बच्‍चों को केवल नंबर गेम में बांधकर न रखें। उनकी जो प्रतिभा है, उसकी खोज करें। इसी लक्ष्‍य के साथ पाइट क्‍वेस्‍ट शुरू किया गया है, जिसके माध्‍यम से प्रतिभाशाली बच्‍चों को स्‍कॉलरशिप दी जाती है। सचिव सुरेश तायल ने कहा कि पाइट क्‍वेस्‍ट में पहले स्‍कूलस्‍तर पर प्रतियोगिता होती है। इसके बाद इन्‍हीं में से बच्‍चों का चयन होता है। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, बोर्ड सदस्‍य राजीव तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, निदेशक डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा भी मौजूद रहे।

ये रहे विजेता

टीम आर्यभट्ट विजेता रही। दूसरे स्‍थान पर रही टीम न्‍यूटन। शहीद भगत सिंह घरौंडा स्‍कूल के आर्यन एवं रिषीकुल स्‍कूल सोनीपत की प्रांजल ने स्‍कॉलरशिप एवं लैपटॉप जीता। तीसरे स्‍थान पर रही टीम कल्‍पना। बाल विकास की अवनी एवं नीलोखेड़ी एसडीएमएन स्‍कूल की गुरजीवन कौर ने स्‍कॉलरशिप एवं आइपैड जीता। टीम आइंस्‍टीन चौथे स्‍थान पर रही। नवयुग स्‍कूल सोनीपत की रिया एवं दयाल सिंह स्‍कूल, सेक्‍टर 7, करनाल के आदित्‍य सिंह ने स्‍कॉलरशिप एवं टैबलेट जीता। रमन छीम पांचवें स्‍थान पर रही। रोहिणी डीसेंट स्‍कूल के कार्तिक एवं कैथल के आरकेएसडी स्‍कूल के करण ने स्‍कॉलरशिप एवं साउंड बार जीता। कलाम टीम ने छठा स्‍थान हासिल किया। पुंडरी डीएवी स्‍कूल की अंकिता एवं नवयुवग स्‍कूल की तानिया ने स्‍कॉलरशिप एवं एलेक्‍सा जीता। दयाल सिंह स्‍कूल सेक्‍टर 7 करनाल एवं डीसेंट पब्लिक स्‍कूल दिल्‍ली को बेस्‍ट स्‍कूल का खिताब मिला। स्‍कूल टीम को 55 इंच की एलईडी टीवी से पुरस्‍कृत किया गया।

यह भी पढ़ें  : Lord Mahavir : जिनवाणी विद्या भारती जीटी रोड के प्रांगण में भगवान महावीर 2550वां निर्वाण महोत्सव

यह भी पढ़ें  : National Movement :एसकेएम के द्वारा  26 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा राष्ट्रीय आंदोलन   

Connect With Us: Twitter Facebook