National Pharmacy Week Celebrated At Piet College : पाइट कॉलेज में राष्‍ट्रीय फार्मेसी सप्ताह मनाया, रंगोली में सरिता, नाजरीन व मोहित जीते

0
255
National Pharmacy Week Celebrated At Piet College
Aaj Samaj (आज समाज),National Pharmacy Week Celebrated At Piet College,पानीपत : पाइट कॉलेज के फार्मेसी विभाग की ओर से राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह मनाया गया। छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल व प्रिंसिपल डॉ.गौरव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। शुभम तायल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं में उत्साह बढ़ता है। उनकी छिपी प्रतिभा को सामने लाया जा सकता है। पोस्टर मेकिंग, रंगोली बनाओ, नोटिस बोर्ड सजाना, क्‍ले मॉडलिंग, भाषण प्रतियोगिता एवं फार्मेसी क्‍वीज में टीमों ने भाग लिया। रंगोली में सरिता, नाजरीन व मोहित जीते। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में अंजली व मुस्‍कान जीते। भाषण में रेनू व लेमन रेस में कोमल जीतीं। इस अवसर पर निदेशक डॉ.जेएस सैनी, डॉ.दीपक भागवत, डॉ.सोनिया भी मौजूद रहीं।

Connect With Us: Twitter Facebook