आज समाज डिजिटल, अंबाला:
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. शशिकांत शर्मा ने बताया कि भारत सरकार, हरियाणा सरकार और महिला और बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिला अंबाला में अंबाला में आयुष विभाग की ओर से 1 से 30 सितंबर तक पांचवां राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। पोषण माह का कार्यक्रम आयुष विभाग अंबाला की ओर से दिनांक 5 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव नान्यौला, अंबाला शहर में मनाया गया। इसमें 307 मरीजों की निशुल्क जांच परीक्षण और निशुल्क दवाएं वितरण की गई।
विद्यार्थियों को निशुल्क बताए घरेलू नुस्खे
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर शशिकांत शर्मा की ओर से भगवान धन्वंतरी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुअता की गई। इस कार्यक्रम में डा. शशिकांत शर्मा, डा.हरदीप कौर, ए एम ओ, डा.दर्शन एएमओ, डा.रजिता धवन एचएमओ, डा.पलवी राणा एच एम ओ, श्री राम प्रसाद आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, शीतल होमोपथिक फार्मेसिस्ट योग सहायक जसबीर सिंह एवं रजनी वर्मा मौजूद रहे। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. शशि कांत शर्मा ने मरीजों तथा विद्यालयों के बच्चों को घरेलू नुस्खे बताएं जिससे कि वह बीमारियों से दूर रह सके उन्होंने यह भी बताया कि मरीजों को पोषण माह के तहत आयुष की सभी चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से निशुल्क जांच परीक्षण और निशुल्क दवाइयों के वितरण किया जा रहा है।
रोग के दौरान क्या खाएं क्या न खाएं
आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप मलिक की ओर से रोग अनुसार पथ्य अपथ्य, विरुद्ध आहार, पोषण आहार, रितु चर्या, दिनचर्या, आहार चर्या, बिहार चर्या, रात्रि चर्या, योगाभ्यास इत्यादि की जानकारी दी गई। विद्यालयों के बच्चों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के अंतर्गत को जो पोषण से संबंधित जानकारी दी गई थी उसके संबंध में प्रश्न पूछे गए सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डॉ शशि कांत शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा गतिविधियों के माध्यम से लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
1.पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अंबाला के सभी ब्लॉक में 15 आयुष चिकित्सालयों और विद्यालयों कुल 30 स्थानों का चयन कर लिया गया है।
2. आयुष विभाग की सभी चिकित्सा पद्धतियों आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, योगिक चिकित्सा, यूनानी चिकित्सा के विशेषज्ञों द्वारा पोषण संबंधित सभी जानकारी दी जा रही है।
3. आयुष विभाग की सभी पद्धतियों के माध्यम से लोगों की निशुल्क जांच परीक्षण तथा निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।
4. आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप मलिक तथा योग सहायकों की सहायता से घर पर योग परिवार के साथ योग के तहत सभी लोगों को योग प्रशिक्षण दे रहे हैं।
5. जिला अंबाला में ग्राम स्तर पर, आयुष चिकित्सालयों, विद्यालयों में पोषण वाटिका लगाई जाएगी जिसमें विभिन्न औषधीय पौधे जड़ी बूटियां लगाई जाएंगी सामान्य जन को औषधीय तथा फलों के पौधे वितरण तथा इनके उपयोग की जानकारी भी दी जा रही है।
6. क्षेत्रीय स्तर पर खाद्य पदार्थों के सेवन अनुसार पोषण आहार की जानकारी दी जा रही है।
7. लाइफस्टाइल डिसआॅर्डर जैसे कि हृदय रोग, मोटापा इत्यादि से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।
8.रोगा अनुसार पथ्य अपथ्य तथा विरुद्ध आहार की जानकारी भी दी जा रही है।
9. खून की कमी, जन्म के समय शिशु का वजन कम होना, प्रतिरोधक क्षमता का कम होना कैसे दूर किया जाए इसकी भी जानकारी आयुष विभाग के सभी चिकित्सकों की ओर से दी जा रही है।
10. किशोरियों, गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए विभिन्न योगाभ्यास आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ तथा योग सहायकों द्वारा करवाए जा रहे हैं। 7 सितंबर 2022 को आयुष विभाग अंबाला द्वारा आगामी पोषण माह कैंप लगाया जाना है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ शशि कांत शर्मा की ओर से सभी लोगों से इन पोषण माह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें : आईबी कॉलेज की गुड़िया एमएससी गणित की मेरिट में सेकेंड
ये भी पढ़ें : भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : निगम की टीमों ने कई थोक विक्रेताओं व दुकानदारों पर की छापेमारी
ये भी पढ़ें : लंबित मामलों को जल्द निपटाएं अधिकारी : वैशाली सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook