Aaj Samaj (आज समाज), National Nutrition Month, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उप मंडल के गांव मांडोला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एक जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधालय के प्राचार्य जिले सिंह ने भाग लिया व कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य केंद्र मांडोला की स्वास्थ्य कर्मी पिंकी देवी ने की।
शिविर में विद्यार्थियों को किया उचित खानपान के लिए जागरूक
इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी पिंकी देवी ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा की उचित खान-पान के अभाव में बच्चों में खून की कमी हो जाती है जिसके कारण बच्चे अनीमिया के शिकार हो जाते है। उन्होंने कहा कि अनीमिया से बचाव के लिये संतुलित आहार लेना चाहिये जिसमे हरी पत्तेदार सब्जियां, दालें, फल आदी का सेवन करना चाहिये।
स्कूल मुखिया जिले सिंह ने मोटे अनाज बाजरा, ग्वार, मक्का, जों आदी पर प्रकाश डालते हुए कहा की मोटा अनाज पोषक तत्वों से भरपूर होता है जिसमे आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदी पोषक तत्व होते है जो की मानव शरीर की वृद्धि के लिये उत्तम हैं । डीपीई कृष्ण कुमार व प्रवक्ता सुकेश देवी ने बच्चों को साल में दो बार कृमी रोधी गोली अलबेण्डाजॉल लेने की सलाह दी ताकी ताकी उनके पेट में कृमी संक्रमण ना हो सके। उन्होंने अनीमिया से बचाव के लिये आयरन की गोलियां लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा की अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्रतिदिन व्यायाम और योग करना चाहिये ताकी हम अनेक बीमारियों से बच सकें।
इस अवसर पर सुरेश, रोशनलाल, कृष्ण कुमार, मिना देवी, सुदेश देवी, सुकेश देवी, सुभाष तिवाड़ी आदी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : Benefits Of Government Schemes : मेले में 120 लोगों ने किया विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन
Connect With Us: Twitter Facebook