National News : हमने ओबीसी के सैनी को फेस बनाया, राहुल की पिछड़ों की राजनीति दिखावे के लिए : सतीश पूनिया

0
121
National News : हमने ओबीसी के सैनी को फेस बनाया, राहुल की पिछड़ों की राजनीति दिखावे के लिए : सतीश पूनिया
सतीश पूनिया

हरियाणा पर पूनिया से विशेष बातचीत

National News | अजीत मेंदोला। नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया कहते हैं कि हमारी पार्टी ने ओबीसी वर्ग के सामान्य व्यक्ति नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बना अपना फेस घोषित कर दिया है। मेरा सवाल कांग्रेस के राहुल गांधी से है कि क्या वह भी हरियाणा में परिवारवाद से दूर किसी पिछड़े वर्ग के सामान्य व्यक्ति को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की हिम्मत कर पाएंगे।

विशेष बातचीत में पूनिया ने कहा कि वह यह सवाल इसलिए उठा रहे हैं कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी पिछले सात आठ महीने से जातीय जनगणना और पिछड़ों के उत्थान की राजनीति कर रहे हैं। राहुल की राजनीति पूरी तरह से पिछड़े वर्ग को भ्रमित करने की है। राहुल के मन में पिछड़ों के लिए कोई दर्द नहीं है। कांग्रेस के संगठन से लेकर राज्यों लगाए मुख्यमंत्री कोई भी आम कार्यकर्ता नहीं है।

वैसे भी राहुल और पूरे विपक्ष ने लोकसभा चुनाव के समय जनता को भ्रमित करने के लिए तमाम झूठ बोले।जैसे संविधान में बदलाव कर आरक्षण खत्म करने, अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं को गुमराह करने आदि। पूनिया कहते हैं हालांकि हरियाणा में कांग्रेस नहीं जीतने जा रही है। हरियाणा की जनता जागरूक हो गई। हम हरियाणा में तीसरी बार अपने दम पर भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।

गुटों में बंटी कांग्रेस किसी कीमत पर चुनाव नहीं जीतने वाली है। पूनिया कहते हैं राहुल गांधी जिस तरह से जाति की राजनीति कर रहे हैं वह केवल दिखावे की है। कांग्रेस ने हमेशा बांटने की राजनीति की है उसी को राहुल आगे बढ़ा रहे हैं। जनता बांटने की राजनीति को अब नकार चुकी है।

ये पूछे जाने पर कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट बढ़ी हैं। पूनिया कहते हैं कि कांग्रेस सीधी लड़ाई में तो जीती ही नहीं पाई। छोटे दलों के साथ गठबंधन कर जनता में आरक्षण का भ्रम फैला गिनती की सीट जीती हैं। अब जनता को सच्चाई का पता लग गया कि कांग्रेस ने संविधान और आरक्षण खत्म करने को लेकर झूठ बोला।

अग्निवीर युवाओं को नौकरी की गारंटी

पूनिया कहते है कि कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को लेकर भी झूठ बोल युवाओं को गुमराह किया और कर रहे हैं। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी सरकार बार बार कह रही है कि अग्निवीर योजना सेना को हमेशा युवा रखने के लिए लाएं। इसके साथ मैं आप को बताता हूं कि कांग्रेस और पूरे विपक्ष ने सच को छिपा झूठ क्या बोला। पहली बात आप सीधे-सीधे समझें कि स्थाई भर्ती में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 500 स्थाई भर्ती पहले भी होती थी अब भी होती है, लेकिन इनके साथ 1000 अग्निवीरों की भर्ती और होती है। मतलब यूं समझे 1500 सैनिकों की भर्ती हुई।

उसमें 500 स्थाई और 1000 अग्निवीर। एक तरह से सरकार ने एक हजार युवाओं को चार साल के लिए रोजगार दिया। इसके बाद इन अग्निवीरों को सेना में चार साल नौकरी करने के बाद पैरा मिलिट्री फोर्स में दस प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

इसी तरह बीजेपी शासित हर राज्य ने सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को दस प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा कर उसे अमल में लाना शुरू कर दिया। हरियाणा में हर विभाग की सरकारी नौकरी में अग्निवीरों को आरक्षण मिलने लगा है।

इसके साथ कई निजी कंपनियों ने अग्निवीरों को लेने की बात की है। बैंकों में पहले से ही सेना के लोगों को महत्व दिया जाता है और अब अग्निवीरों को मौका दिया जाएगा। निजी कंपनियां हों या सरकारी एजेंसी उनकी कोशिश अग्निवीर को ही लेने की होगी क्योंकि सेना में काम करने वाला अग्निवीर हर तरह से फिट माना जाएगा। सेना का अनुशासन अपने आप ने नौकरी की गारंटी है।

इसलिए युवाओं को समझना चाहिए कि उनके लिए अग्निवीर योजना सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों का दरवाजा खोलेगी। यूं भी आप गुणा भाग लगा लें चार साल की सेना की नौकरी करने वाला कोई अग्निवीर बेरोजगार नहीं रहेगा। जहां तक सुविधाओं की बात है तो सेना और रक्षामंत्री सारा ब्यौरा दे चुके हैं। विपक्ष झूठ की राजनीति कर जनता को ज्यादा दिन तक बरगला नहीं सकता है। युवा अब विपक्ष के बहकावे में नहीं आने वाला है। अग्निवीर योजना युवाओं के लिए बड़ा मौका है।

किसान और खिलाड़ी बीजेपी के साथ

पूनिया कहते हैं कि हरियाणा को लेकर धारणा बनाई जा रही है कि किसान और खिलाड़ी नाराज हैं। मै दावे से कह रहा हूं बीजेपी को हर जाति, हर वर्ग,समुदाय का पूरा समर्थन मिल रहा है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर विपक्ष बरगला रहा है। केंद्र ने कई फसलों पर एमएसपी दे दी है जो रह गई हैं उनमें उत्पादन लागत से ज्यादा मूल्य दिया जा रहा है। किसान भी जानते हैं कि मोदी सरकार उनको किस किस मद पर क्या मदद कर रही है।

भारत सरकार हो या राज्य सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं ला चुकी है। आप देखेंगे किसानों के लिए कई और योजनाएं लाई जाएंगी। विपक्ष जाट और किसानों को भ्रमित कर रहा है जो अब भ्रमित नहीं होंगे। खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार तमाम योजनाएं पहले से ही चला रही है। इंतजार करें जल्द ही किसानों, खिलाड़ियों, बेरोजगारों और महिलाओं के लिए ऐसी योजनाएं लाई जाएंगी जो गेम चेंजर साबित होंगी।

यह भी पढ़ें : National News : आलाकमान महाराष्ट्र में कुछ बड़ा करने की फिराक में

यह भी पढ़ें : Ambala News : जलभराव वाले एरिया में पम्पों की व्यवस्था करते हुए वहां से बरसाती पानी निकलवाना सुनिश्चित करें : डीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : नगर निगम संयुक्त आयुक्त ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की स्टूडेंट्स के लिए कार्यक्रम आयोजित