ट्राई की रिपोर्ट में खुलासा: रिलायंस जियो ने मई में जोड़े 31 लाख यूजर्स

0
343
Reliance Jio Added 31 Lakh Users in May
Reliance Jio Added 31 Lakh Users in May
  • जियो के कुल कनेक्शन 40 करोड़ 87 लाख से अधिक
  • देश का वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 114 करोड़ 55 लाख
  • 79 लाख 70 हजार का नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक मई 2022 में रिलायंस जियो ने 31 लाख 11 हजार से अधिक ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। टेलीकॉम सेक्टर में 40 करोड़ 87 लाख ग्राहक बेस के साथ रिलायंस जियो नंबर वन की पोजिशन पर काबिज है।

देश की दिग्गज कंपनियों को मई माह में नुकसान हुआ है। वायरलेस सब्सक्राइबर यानी भारत के मोबाइल कनेक्शन मार्केट में रिलायंस जियो 35.69 फीसदी ग्राहकों के साथ नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ है। भारती एयरटेल 31.62% और वोडाफोन आइडिया 22.56 फीसद बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज हैं। 9.85 फीसद हिस्सेदारी के साथ बीएसएनएल चौथे नंबर पर है। ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि मई में कुल मोबाइल कनेक्शन में इजाफा हुआ है। अप्रैल के मुकाबले मई में करीब 28 लाख 45 हजार नए कनेक्शन जुड़े हैं।

रूरल सब्सक्रिप्शन नंबर में भी करीब 20 लाख 77 हजार की बढ़ोतरी देखी गई। ग्रामीण भारत में कुल कनेक्शन की संख्या 51 करोड़ 88 लाख से बढ़कर, मई में 52 करोड़ 9 लाख के करीब हो गई है। देश में वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 114 करोड़ 55 लाख से अधिक हो गया है। वहीं मई माह में कुल 79 लाख 70 हजार ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन किया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.