National News : चुनाव के बाद फिर मोर्चे पर डटे Rahul Gandhi

0
290
National News : चुनाव के बाद फिर मोर्चे पर डटे Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

National News | Rahul Gandhi | अजीत मेंदोला | नई दिल्ली। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी फिर से मोर्चे पर डट गए हैं। उनकी सक्रियता से ऐसा लग रहा है कि शायद वह इस बार विदेश दौरे पर छुट्टी मनाने नहीं जायेंगे। पहले लोकसभा चुनावों में व्यस्त रहे,फिर लोकसभा में और अब आम जन के बीच पहुंच उनकी परेशानियों को समझ रहे हैं।गुरुवार को मजदूरों के साथ फावड़ा चलाया तो शुक्रवार को लोको पायलट से मिले।

लेकिन इसी बीच उन्होंने हाथरस और अलीगढ़ का भी दौरा कर उत्तर प्रदेश की राजनीति को भी साधा।हालांकि राहुल का दौरा हाथरस पीड़ित के परिवारों से मिलने का था, लेकिन कहीं ना कहीं उनके दौरे का अपना एक संदेश होता है। पांच साल बाद राहुल की उत्तर प्रदेश में वापसी हुई। 2019 में अमेठी से चुनाव हारने के बाद राहुल ने उत्तर प्रदेश अपनी बहन प्रियंका के हवाले कर दिया था,लेकिन उन्हें बहुत सफलता नहीं मिली।

राहुल ने इस बार के लोकसभा चुनाव में वापिस कर रायबरेली से चुनाव लड़ा और बड़ी जीत हासिल की।वायनाड की सीट छोड़ अब वह उत्तर प्रदेश में फिर सक्रिय हो गए। हालांकि यूपी में कांग्रेस का सपा के साथ गठबंधन है,लेकिन राहुल गांधी अपने तरीके से राजनीति करते आए हैं। लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीतने से पार्टी को आक्सीजन मिली हुई है।राहुल उस आक्सीजन का पूरा लाभ उठाने की कोशिश में जुट गए हैं।

लोकसभा में आक्रमक रणनीति अपनाने के बाद वह गुरुवार सुबह पीड़ितों के यहां पहुंच गए और उनके दुख में शामिल हो सांत्वना दी।राहुल के इस दौरे से कार्यकर्ताओं पर असर पड़ेगा। उनकी बहन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने तुरंत अपने एक्स में बताया के आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में हम सब साथ हैं। पीड़ितों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने राज्य सरकार से अपील की कि पीड़ित परिवारों के लिए यह बहुत मुश्किल समय है। उन्हें उचित मुआवजा और हर संभव मदद दी जानी चाहिए।

राहुल ने यह दौरा ऐसे समय पर किया जब उनकी सहयोगी पार्टी सपा के नेताओं के बयानों की निंदा हो रही है।राहुल अकेले गए और पीड़ितों के परिवार से मिल दुख जताया और वापस आ गए।उन्होंने न तो प्रदेश के नेताओं को सूचित किया और ना ही कोई भीड़ एकत्रित की।उनके इस दौरे से राजनीतिक संदेश भी गया।इसके बाद दिल्ली वापस लोट रेल ड्राइवरों से मिल उनकी समस्याओं को जाना।लोकसभा चुनाव से पहले भी राहुल आम जन के बीच पहुंच उनकी समस्या सुनते थे।जिसका लाभ उन्हें लोकसभा चुनाव में मिला।उनके रणनीतिकारों को लगता है कि राहुल को अपनी सक्रियता बनाए रखनी चाहिए ।इसलिए इस बार राहुल चुनाव बाद भी अपने को सक्रिय रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या में रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : आदेश के आर्थो विभाग ने कूल्हे का नया जोड़ लगाकर रोगी को दी राहत

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन मॉडल स्कूल में सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : नौवां मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह 20 जुलाई

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने कौशल विकास कार्यशाला का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में पांच दिवसीय अधिष्ठापन पाठ्यक्रम संपन्न

यह भी पढ़ें : Ambala News : श्री हरमिलाप मिशन का तीन दिवसीय वार्षिक यज्ञोत्सव धूमधाम से संपन्न

यह भी पढ़ें : Ambala News : रिवरसाइड डीएवी में सम्मान समारोह का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Anant-Radhika wedding : अनंत और राधिका की शादी के संगीत में हॉलीवुड कलाकार जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा साइकोलॉजिकल एसोसिएशन 7 जुलाई को पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में करेगा पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : 21 जुलाई को हिसार में मनाई जाएगी महाराजा दक्ष जयंती : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने मेडिकल शिविर लगवाया

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में नारायणगढ़ के तहसीलदार अभिषेक पिलानिया ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : निश्चित अवधि में आमजन की समस्याओं का हो समाधान: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला जिला में पौधारोपण कार्यक्रम की हुई शुरूआत, डीसी डॉ. शालीन ने आमजन को अधिक से अधिक पौधे लगाने का किया आह्वा