National News : जब सदन में Manmohan Singh और Sushma Swaraj के बीच हुआ शायरी मुकाबला

0
270
National News : जब सदन में Manmohan Singh और Sushma Swaraj के बीच हुआ शायरी मुकाबला
National News : जब सदन में Manmohan Singh और Sushma Swaraj के बीच हुआ शायरी मुकाबला

National News | Manmohan Singh |Sushma Swaraj | नई दिल्ली । मनमोहन सिंह वैसे तो कम बोलते थे, लेकिन जब बोलते थे सामने वाला चुप हो जाता था। ऐसा ही एक किस्सा मनमोहन सिंह व सुष्मा स्वराज से जुड़ा है। 2011 में पंद्रहवीं लोकसभा के दौरान सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच अक्सर वाकयुद्ध होता रहता था लेकिन उसी दौरान सुषमा स्वराज और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच हुयी शेरो-शायरी अब भी लोग याद करते हैं. सुषमा स्वराज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए एक शेर पढ़ा

तू इधर उधर की न बात कर ये बता कि काफिला क्यों लुटा

मुझे रहजनों से गिला नहीं तिरी रहबरी का सवाल है…’

जिस पर जवाब मनमोहन सिंह ने भी शायरी में ही जवाब दिया। उन्होंने अलामा इकबाल का एक शेर पढ़ा.

‘माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूँ मैं

तू मेरा शौक देख मिरा इंतिजार देख’

सदन में कुछ सांसद वाह-वाह कर रहे थे, कुछ हंस रहे थे और कुछ शोर कर रहे थे. सुषमा स्वराज भी मुस्कुरा रही थीं.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने रात 9:51 बजे AIIMS में आखिरी सांस ली

प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (92 साल) की उम्र में निधन हो गया। गुरुवार शाम को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 8:06 बजे एम्स में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। नेताओं ने एम्स में पहुंचना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस के कल के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे बेलगावी से दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं। वहीं एम्स के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड््डा व प्रियंका गांधी एम्स पहुंच गई हैं। पूर्व पीएम की निधन की सूचना कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने अपने एक्स हैंडल से दी।

पीएम मोदी ने परिवार से की बात

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है। साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने।

उन्होंने वित्त मंत्री समेत पदों पर काम किया। सालों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। संसद के अंदर उनका योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए।

एम्स ने जारी किया बुलिटेन

एम्स की प्रेस रिलीज के मुताबिक मनमोहन सिंह को रात 8:06 बजे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। पूरे प्रयास के बावजूद उन्हें बचा नहीं जा सका। उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण रात 9:51 बजे पर उनका निधन हो गया।

Manmohan Singh के दर्शन के लिए PM Modi पहुंच सकते हैं AIIMS