National News : मोदी करने लगे हैं बड़े फैसले, सरकारी और मिडिल क्लास को साधा

0
93
National News : मोदी करने लगे हैं बड़े फैसले, सरकारी और मिडिल क्लास को साधा
National News : मोदी करने लगे हैं बड़े फैसले, सरकारी और मिडिल क्लास को साधा
  • विपक्ष के लिए बड़े खतरे की घंटी

National News | अजीत मेंदोला | नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही बड़े फैसले करते दिखने लगे हैं। पता नहीं विपक्ष को कुछ आभास हो भी रहा है या नहीं। विपक्ष की राजनीति को देखते हुए तो लगता नहीं है कि उन्हें कोई आभास हो रहा है।

बंटा विपक्ष जातपात की राजनीति में उलझा हुआ है। बाकी मुद्दों में दम नहीं है। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने आम चुनाव की छोटी मोटी गलतियों से सबक ले अगले चुनाव के लिए अभी से अपनी बड़े फैसलों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 के आम चुनाव में प्रचार के दौरान कहा था कि अभी उन्हें और बड़े फैसले करने हैं। आम जन पीएम के बड़े फैसलों के इशारों को समझ नहीं पाया। जात पात की राजनीति के बहकावे में आ गया। इसके चलते बीजेपी बहुमत से दूर रह गई लेकिन मोदी की अगुवाई में बने गठबंधन ने सरकार बना ली।

पीएम मोदी ने सूझबूझ की राजनीति से विपक्ष को हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पटखनी दी

तीसरी पारी की शुरुआत के बाद पीएम मोदी ने सूझबूझ की राजनीति से विपक्ष को हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पटखनी दी। ये दो ऐसे राज्य थे जिनमें से एक भी राज्य की हार बीजेपी को भारी पड़ जाती। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और भारत की राजनीति के सबसे ताकतवर राजनीतिक चाणक्य समझे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी ने संघ की मदद से विपक्ष से जीती हुई बाजी छीन ली।

आम चुनाव में मिली तोड़ी बहुत ऑक्सीजन दोनों राज्यों की हार ने एक झटके में खत्म कर दी। हार के लिए कांग्रेस के रणनीतिकार मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। कांग्रेस अपने नेताओं और सहयोगियों को ठीक से हैंडल नहीं कर पाई। नतीजन एक जुट विपक्ष ऐसा बंटा कि कांग्रेस अलग थलग पड़ गई।

जेपीसी से आने के बाद इस सत्र में वक्फ बोर्ड का बिल दोनों सदनों में पारित हो जाएगा

इधर प्रधानमंत्री मोदी ने नए बड़े फैसलों को अंजाम देना शुरू कर दिया। सबसे पहले एक देश एक चुनाव पर काम शुरू हुआ उसके बाद वक्फ बोर्ड बिल सदन में लाया गया। जेपीसी से आने के बाद इस सत्र में वक्फ बोर्ड का बिल दोनों सदनों में पारित हो जाएगा। अगर बिल पारित होता है तो यह बिल पूरे देश की राजनीति को गर्मा देगा।

कांग्रेस और विरोध करने वाले दल मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में निश्चित रूप से फंसेंगे।अयोध्या के बाद वक्फ बोर्ड ऐसा मुद्दा होगा जो हिंदुत्व के एजेंडे को धार देगा। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ने किसानों और नौकरी पेशा मध्यम वर्ग पर ध्यान देना शुरू किया।नई पेंशन यूनिफाइड पेंशन लागू होने जा रही है।

सरकारी कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग कर रहा था। उससे मिलती जुलती यह नई पेंशन योजना है जो अप्रैल में लागू होगी।इसके बाद 8 वा वेतन आयोग की घोषणा कर दी। दोनों फैसले बड़े और निर्णायक साबित होंगे।

क्योंकि सरकारी कर्मचारी बीजेपी विरोधी माना जाता है।अभी तक बीजेपी पर आरोप भी लगता रहा है कि वह सरकारी कर्मचारियों की विरोधी है।प्रधानमंत्री मोदी ने एक झटके में सरकारी कर्मचारियों को साधा लिया।

सबसे बड़ा अहम चौंकाने वाला फैसला आम बजट में सामने आया। मोदी सरकार ने एक साल में 12 लाख रुपए की कमाई करने वालों को टैक्स मुक्त कर दिया। मिडिल क्लास को लेकर अब तक यह सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आम चुनाव में जो बड़े फैसलों की बात की थी वह यह फैसले दिखते हैं। विपक्ष समझ नहीं पा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी सुनियोजित तरीके से काम कर रहे हैं।

मोदी अब अपने तीसरे कार्यकाल में मिडिल क्लास के साथ आने वाले दिनों में युवाओं को साधने के लिए योजनाएं ला सकते हैं। पीएम मोदी के 7 माह के कार्यकाल को देखें तो वह अगले चुनाव को अभी से ध्यान में रख फैसलों को अंजाम दे रहे हैं।

एक तरफ ऐसे फैसले जो मिडिल क्लास ओर नौकरी पेशा वालों को खुश करेंगे तो वहीं वक्फ बोर्ड में बदलाव देश में हिंदुत्व की राजनीति हमेशा गर्म रहेगी।मतलब विकास और ध्रुवीकरण का मुद्दे साथ चलेंगे। पीएम मोदी जानते हैं कि विपक्ष जिस तरह हिंदुओं को जाति में बांटने की राजनीति कर रहा है उसके लिए हिंदुओं को एक जुट रखने की राजनीति को ताकत देनी पड़ेगी।

Ambala News : अगर मंत्रीपद में विफलता का आभास है तो अनशन नही इस्तीफा दें :- चित्रा सरवारा