स्कूल-कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान समर्थन नारे लिखने वाला गिरफ्तार

0
250
One Who Wrote Pro-Khalistan Slogans Arrested
One Who Wrote Pro-Khalistan Slogans Arrested

प्रवीण वालिया, Karnal News:
शहर स्थित दयाल सिंह कॉलेज और डीएवी स्कूल की दीवारों पर खालिस्तान समर्थन में नारे लिखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसपी गंगाराम पूनिया ने दी।

एसपी ने बताया कि 20 जून 2022 को पुलिस को सूचना मिली थी कि दयाल सिंह कॉलेज और डीएवी स्कूल की सामने की दीवारों पर कुछ नारे लिखे हैं। सूचना मिलने के बाद थाना सिविल लाइन की टीम मौके पर पहुंची तो वहां देखा कि दीवार पर कुछ खालिस्तान समर्थक नारे लिखे थे। इसमें कुछ नारे पंजाबी और कुछ नारे अंग्रेजी भाषा में लिखे थे।

इस संबंध में गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से तैयार और रिकॉर्ड किया एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें इस घटना का उल्लेख किया गया था। इस संबंध में तत्कालीन थाना प्रबंधक सिविल लाइन निरीक्षक संदीप कुमार के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

सीसीटीवी फुटेज का लिया था सहारा

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए करनाल पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया। तफ्तीश के दौरान 3 जुलाई 2022 को देर रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक असंध गौरव राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम की ओर से सीसीटीवी फुटेज और अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी मनजीत पुत्र हरजिंदर वासी जिला पटियाला पंजाब को आरोपी के गांव के पास के एक गांव गुरदीतपुर पंजाब से गिरफ्तार किया गया।

जांच के बाद हुआ मामले का खुलासा

आरोपी से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने उपरोक्त वारदात को अपने एक अन्य साथी रेशम सिंह वासी जिला बरनाला पंजाब के साथ मिलकर अंजाम दिया था। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि यूएसए में स्थित व्यक्ति ने व्हाट्सएप्प के माध्यम से सम्पर्क किया था व कार्य करने पर एक हजार अमेरिकन डॉलर देने का वादा किया था।

लोकेशन भी उसी व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। आरोपी मनजीत को आज पेश अदालत करके पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। रिमांड में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व दूसरे आरोपी रेशम सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की गहनता से जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन