पंजाब और बिहार: अब ट्रेनों में सफर है आसां, मिले नए स्टॉपेज

0
361
Now New Stoppages in Trains
Now New Stoppages in Trains

आज समाज डिजिटल, National News :
रेलवे ने पंजाब और बिहार के मध्यांतर रेलयात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खास सुविधा देने का फैसला किया है। इस फैसले के अनुसार अब कई स्टेशनों के बीच स्टॉपेज बढ़ाए जा रहे हैं। इसे पंजाब और बिहार के यात्रियों के लिए सफर आसान हो जाएगा।

छह महीने के लिए रहेंगे नए स्टॉपेज

आईये बात करते हैं पंजाब के अमृतसर और बिहार के कटिहार की। इन दो रेलवे स्टेशनों के बीच चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस को यात्रयिों की सुविधा के लिए ठहराव बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अमृतसर-कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को 6 माह के लिए मुजफ्फरपुर और सीवान स्टेशन और जालंधर सिटी और दिल्ली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन के अतरिक्ति ठहराव से यात्रयिों को बड़ा फायदा होगा।

3 महीने के लिए बढ़े आम्रपाली के स्टॉपेज

यदि बात करें पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह की तो उनका कहना है कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव 22 जुलाई से तीन महीने के लिए जालंधर सिटी और दिल्ली स्टेशनों पर अतरिक्ति ठहराव दिया जा रहा है। वहीं, 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव 22 जुलाई से छह माह के लिए मुजफ्फरपुर और सीवान स्टेशन पर प्रदान किया है। 22 जुलाई से तीन महीने हेतु 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर परिवर्तित समयानुसार जलन्धर सिटी स्टेशन पर 09.32 बजे पहुंचकर 09.42 बजे तथा दिल्ली स्टेशन पर 17.20 बजे पहुंचकर 17.35 बजे छूटेगी।

ये रहेगी व्यवस्था

22 जुलाई से 6 माह के लिए 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस प्रायोगिक तौर पर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 05.20 बजे पहुंचकर 05.30 बजे तथा सीवान स्टेशन पर 09.40 बजे पहुंचकर 09.50 बजे छूटेगी। वापसी यात्रा में 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस सीवान स्टेशन पर 10.30 बजे पहुंचकर 10.40 बजे तथा मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 14.18 बजे पहुंचकर 14.28 बजे छूटेगी।