(National News) अजीत मेंदोला। जयपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने नेता राहुल गांधी का बचाव कर गुरुवार को संघ पर बड़ा हमला बोला है।गहलोत ने कहा है कि राहुल का संघ पर दिया बयान देशवासियों को बदतर होते हालातों से चेताने के लिए था।बयान पूरी तरह से सही है।गहलोत का कहना है कि देश में भय का माहौल बना हुआ है।कोई कुछ नहीं बोल सकता है।बीजेपी और संघ का 10 साल से पूरा प्रयास रहा है कि वह देश के तमाम संस्थानों पर दबाव बनाकर उन्हें अपने कब्जे में कर ले।
आज ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, दिल्ली पुलिस समेत तमाम केन्द्रीय एजेंसियां तथा चुनाव आयोग जैसे स्वतंत्र संगठन भी सरकार के इशारे पर ही काम कर रहे हैं। इसी सरकार के कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों तक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि ज्यूडिशियरी पर दबाव है। पूरा देश इन संस्थानों की इस पक्षपातपूर्ण कार्यशैली को लेकर चिंतित है।बुधवार को राहुल गांधी ने इन गंभीर हालतों को लेकर ही संघ के खिलाफ बोला जो पूरी तरह से उचित है। पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि संघ की मंशा शुरुआत से ही सरकार में शामिल होकर उसका अंग बनना चाहता है।
इसलिए वो आजादी की लड़ाई में भारत की जनता के साथ ना रहकर अंग्रेजी सरकार के साथ रहे। ऐसा लगता है कि अब संघ -भाजपा का एजेंडा सभी संस्थानों पर कब्जा कर उनका इस्तेमाल विपक्ष एवं जनता के विरुद्ध करने का है।बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से संबंधित एक मामले में टिप्पणी की कि ईडी की मंशा केवल लोगों को आरोपी बनाकर जेल में बन्द रखने की है। इस टिप्पणी से स्पष्ट है कि ईडी का इस्तेमाल केन्द्र सरकार जनता को डराने के लिए कर रही है।
गहलोत ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी का बयान देशवासियों को ऐसी गंभीर स्थिति के बारे में चेताने वाला है।भाजपा इस बयान को तोड़-मरोड़ कर आम जन के असल मुद्दों महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए मीडिया के माध्यम से राहुल की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत की एक टिप्पणी जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को राम मंदिर के निर्माण के बाद सच्ची आजादी मिली को देशद्रोह समान बताया था।राहुल ने इस बयान को आजादी से जोड़ हमला बोला था।
इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई।कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने राहुल का बचाव कर बीजेपी पर हमला जारी रखा हुआ।दिल्ली में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने संघ और बीजेपी पर हमला बोल राहुल का बचाव किया।जो हालात हैं उनमें राहुल गांधी का यह बयान आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है।
Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh)…
Chandigarh News: शहर में यातायात जाम की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।…
Chandigarh News: सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45, चण्डीगढ़ में आज 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से…
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव करोड़ों दिलों की धड़कन है। खेसारी लाल यादव…
Chandigarh News: चंडीगढ़ केन्द्र शासित प्रदेश के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने उप-पंजीयक कार्यालय में…
Chandigarh News: लुधियाना : केबलवन : , पंजाबी OTT प्लेटफार्म, ने अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल फिल्म…