National News | अजीत मेंदोला | नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेवर पूरी तरह से बदले हुए थे। अपने पुराने चित परिचित अंदाज में मुस्कराते हुए, हल्के गुस्से में पीएम मोदी ने कांग्रेस को अच्छे ढंग से लपेटा। हालांकि उन्होंने नाम किसी का नहीं लिया, लेकिन निशाने पर गांधी परिवार ही था।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का लिया जरूर, लेकिन वह भी कांग्रेस को चेताने के लिए ही था। कांग्रेस के राज में किस तरह विदेश नीति थी उसकी याद दिलाई। राहुल गांधी मोदी सरकार की विदेश नीति की कई बार आलोचना कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने नेहरू की विदेश नीति की याद दिलाते हुए राहुल को एक तरह चेताया कि उनके पूर्वजों ने क्या किया था।
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की पिछड़ों की राजनीति का जहां आंकड़ों के साथ जवाब दिया वहीं संविधान को लेकर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। काली टी शर्ट पहने राहुल गांधी आदत के अनुसार भाषण पर कम शायद मोबाइल पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे। उनकी बहन प्रियंका गांधी जरूर भाषण को गंभीरता से सुन रही थी। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी का मामला रहा हो या अन्य कोई भी एक एक का चुन चुन कर जवाब दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला
प्रधानमंत्री मोदी ने चार दशक पुराने कार्टून का जिक्र कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बिना भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मिस्टर क्लिन का जिक्र कर उन्होंने कहा कि इन्होंने जानने के बाद भी भ्रष्टाचार को नहीं रोका जबकि पंचायत से लेकर केंद्र तक इनकी सरकार थी।हमारी सरकार ने जनधन खाता खुला पूरा पैसा खाते में भिजवा नई परंपरा शुरू की।
राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली गांव के लिए 100 रुपए भेजता है लेकिन पहुंचता 15 ही है।पीएम ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणियों को लेकर भी अपने तरीके से तंज खसा।
पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर भी हमले का मौका नहीं छोड़ा
सरदार पटेल और पीएम म्यूजियम का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उनकी सरकार संविधान जा कैसे सम्मान करती है। पीएम मोदी राहुल के पिछले दिनों दिनों दिए एक बयान के जवाब में जरूर गुस्से में दिखे। उन्होंने राहुल का नाम लिए बिना हमला किया कि कुछ लोग शहरी नक्सलवाद की भाषा बोल देश को बांटने की बात करते हैं। फिर अपने तरीके से पीएम कांग्रेस पर बरसे। पीएम मोदी ने शीशमहल का जिक्र कर आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर भी हमले का मौका नहीं छोड़ा।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर डेढ़ घंटे से ज्यादा संबोधित किया।बीजेपी और उसके सहयोगी घटक दल पूरी तैयारी से सदन में आए थे।प्रधानमंत्री मोदी के आते ही जश्न में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया।इसके बाद पीएम ने अपनी दस साल की उपलब्धियों को एक एक कर गिनाया।
2024 के आम चुनाव में उम्मीद से कम सीट आने के बाद 18 वीं लोकसभा के शुरुआती सत्रों में पीएम चिंतित दिखाई दिए थे।लेकिन मंगलवार को नया रूप देखने को मिला।हरियाणा और महाराष्ट्र की जीत ने उनके अंदर फिर से पुराना आत्मविश्वास लौटा दिया।जो मंगलवार को सदन में दिखाई भी दिया।
पीएम मोदी ने दोनों राज्यों की जीत का जिक्र कर विपक्ष को बताया कैसे पार्टी ने एक जुट हो जीत हासिल की।विपक्ष की तरफ से व्यवधान डालने की हल्की फुल्की कोशिश जरूर हुई लेकिन पीएम के जवाब के आगे कुछ नहीं कर पाए।प्रधानमंत्री मोदी ने आखिर में कह भी दिया कि अभी हमें दस साल ही हुए हैं ,हमें लंबा चलना है।देश को और ऊंचाई पर ले जाना है।
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने आप की राह मुश्किल की