National News : राहुल को क्या ठंड लग गई,टी शर्ट अभियान आया सवालों के घेरे में

0
75
Did Rahul get cold T-shirt campaign comes under question

(National News) अजीत मेंदोला,नई दिल्ली। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सफेद टी शर्ट अभियान की घोषणा महंगी पड़ गई।जिस दिन उन्होंने घोषणा की उसके अगले दिन वह बीमार पड़ गए।क्या बीमार हैं, इसकी जानकारी कोई दे नहीं रहा है,लेकिन खबर है कि बिहार दौरे में उन्हें ठंड लग गई।राहुल गांधी के बीमार पड़ने का असर दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की रेलियों पर पड़ गया।बीमारी के चलते वह दो रेलियों में शामिल नहीं हो पाए।कर्नाटक के कार्यक्रम में भी नहीं गए।दिल्ली में तीसरी रैली आज शुक्रवार को है।पार्टी उनके बारे में कुछ ज्यादा बोल नहीं रही है।

उनकी अनुपस्थिति में कांग्रेस दिल्ली चुनाव पर पूरी ताकत लगा रही है।गुरुवार को पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए थीम सॉन्ग जारी किया। सॉन्ग की खास बात यह है कि दिल्ली के नेता ऐसे नाचते हुए दिख रहे हैं जैसे दिल्ली जीत ली हो।जिनको ठुमका लगाना नहीं आता था वह भी नाचते हुए दिख रहे हैं।इससे वोटर कितना प्रभावित होगा परिणाम वाले दिन पता चलेगा।लेकिन अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दो दो बार रुम बना पूरी ताकत लगाई हुई हैं।एक अपने लिए और एक पार्टी के लिए। प्रभारी होने के नाते पंजाब के नेताओं का ठीक इस्तमाल भी कर रहे हैं।

अजीत मेंदोला ।

लोकसभा में भी राहुल टी शर्ट में नजर आते

लेकिन असल सवाल उनके प्रमुख नेता राहुल गांधी को लेकर खड़ा हो गया।सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या राहुल दिल्ली चुनाव में पार्टी के लिए वोट मांग सकेंगे।उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी अभी चुनाव एंट्री नहीं की है।राहुल गांधी को अगर वाकई सर्दी लगी है तो यह चिंता का विषय है।राहुल कड़क सर्दी में भी टी शर्ट पहन युवाओं को यही संदेश देते थे कि उनकी तरह फिट बनो।भारत जोड़ो यात्रा रही हो या किसी भी कार्यक्रम में आना जाना हो राहुल टी शर्ट ही पहनते हैं।पिछले हफ्ते बिहार दौरे के दौरान भी टी शर्ट में ही दिखे।बड़ी चर्चा होती राहुल को सर्दी नहीं लगती।लोकसभा में भी राहुल टी शर्ट में नजर आते।

उनकी देखा देखी दिल्ली के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव जैसे नेताओं ने भी टी शर्ट पहननी शुरू कर दी।यह अलग बात है कि दिल्ली की बढ़ती सर्दी में देवेंद्र गर्म कपड़े पहने दिखाई देने लगे।सर्दी में टी शर्ट पहनने की हिम्मत नेता नहीं दिखा पाए।अचानक राहुल ने पिछले हफ्ते सफेद टी शर्ट पहनो अभियान की घोषणा कर दी।इस अभियान के पीछे शायद राहुल यह पता लगाना चा रहे थे कि युवाओं में उनका कितना असर है।

नेता ठंड से बचते हुए ही प्रचार कर रहे हैं ऐसे में राहुल क्या करते हैं देखना दिलचस्प होगा

असर तो कुछ दिखाई नहीं दिया।पार्टी के युवा नेताओं ने ही सर्दी में टी शर्ट पहनने की हिम्मत नहीं की।जब तक अभियान शुरू होता राहुल खुद बीमार पड़।ठंड लग कर अगर बीमार पड़े हैं तो चिंता की बात है।विपक्ष टी शर्ट को लेकर टिप्पणी तो करेगा ही।देखना होगा कि राहुल अब जब चुनाव प्रचार में निकलते हैं तो क्या पहनाव होगा।हालांकि दिन में अब मौसम बदलने लगा है।लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि अभी मौसम एक दो दिन फिर करवट लेगा।मतलब सर्दी फिर वापस आएगी।चुनाव प्रचार पीक पकड़ चुका है।नेता ठंड से बचते हुए ही प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में राहुल क्या करते हैं देखना दिलचस्प होगा।

National News : कांग्रेस के नए मुख्यालय से कर्मचारियों में टेंशन,चतरथ फिर से दिखने लगे सक्रिय