आज समाज डिजिटल, National News:
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पेश होने के मुद्दे पर कांग्रेस 12 जून को देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। 13 जून यानी कि सोमवार को राहुल गांधी को ईडी से सामने पेश होना है।
दिल्ली में होगा बड़ा शक्ति प्रदर्शन
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के समन पर सियासत शुरू हो गई है। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की ओर से इन दोनों को तलब करने के मुद्दे पर कांग्रेस कल 12 जून को देशभर में प्रेस कांफ्रेंस करने की तैयारी कर रही है। सोमवार को राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी से सामने पेश होना है। राहुल गांधी की पेशी के लिए दिल्ली में बड़े शक्ति प्रदर्शन के अलावा देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन कर सकती है।
सांसदों को पार्टी मुख्यालय पहुंचने के निर्देश
कांग्रेस ने ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले सभी सांसदों को पार्टी मुख्यालय पहुंचने को कहा है। सांसदों के अलावा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर तक मार्च करेंगे। कांग्रेस के तमिलनाडु प्रभारी और कर्नाटक के विधायक दिनेश गुंडु राव का कहना है कि, हम 13 जून को अपने नेता राहुल गांधी के साथ चलेंगे। बीजेपी द्वारा ईडी के घोर दुरुपयोग को बेनकाब करने के लिए, हम अपने नेता के साथ खड़े हैं और पूरी ताकत के साथ इस फासीवादी ताकत का मुकाबला करेंगे। भारत की जनता को समझना होगा कि देश का संविधान खतरे में है।
कोरोना के चलते सोनिया गांधी नहीं हो सकी थीं पेश
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित होने की वजह से बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हो सकीं। इसके बाद सोनिया गांधी ने ईडी के सामने पेश होने के लिए तीन हफ्ते का समय मांगा है, जिसे ईडी की ओर से दे दिया गया है। ईडी अब सोनिया गांधी को नए समन जारी करेगी।
कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ साजिश: सुरजेवाला
नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लांड्रिंग के आरोपों के तहत पूछताछ के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि केंद्र सरकार सभी मोर्चों पर अपनी नाकामियों को छिपाने में बुरी तरह विफल होने की वजह से छटपटा रही है। देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ साजिश रची जा रही है।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल