आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी को कोरोना हो गया है। उनके संक्रमित होने सूचना के बाद बेटी प्रियंका वाड्रा लखनऊ दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि उनके दो-तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि उन्हें 8 जून को ईडी के समक्ष पेश होना है।
हो रहा सेहत में सुधार
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि पिछले दिनों सोनिया गांधी जिन नेताओं और कार्यकतार्ओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोनिया गांधी को 1 जून की शाम हल्का बुखार आया था। इसके बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया। इसमें में वे पॉजिटिव आ गर्इं। कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने बताया कि उनका इलाज चल रहा है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
दो-तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद: सुरजेवाला
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी के दो-तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद है। सोनिया गांधी के संक्रमित होने की खबर पाकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपना लखनऊ दौरा बीच में ही छोड़ दिल्ली लौटी हैं। सुरजेवाला ने कहा कि उम्मीद है कि सोनिया गांधी 8 जून तक ठीक हो जाएंगी। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े केस में सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।
जमानत पर हैं सोनिया और राहुल गांधी
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों जमानत पर हैं। ऐसे में अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को एक आम नागरिक की तरह सवालों का सामना करना होगा। वहीं पूछताछ को लेकर कांग्रेस का कहना है कि ऐसे फर्जी मामले दर्ज कर मौजूदा सरकार अपने साजिश में कामयाब नहीं हो सकती। इस पर सरकार की तरफ से पलटवार करते हुए कहा गया कि जब कोई गलती नहीं की तो चिंता किस बात की।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल