National News : राज्यसभा चुनाव में बीजेपी राजस्थान से दे सकती है बाहरी को टिकट

0
107
Rajya Sabha elections : राजस्थान में हरियाणा को देख उतारा जाएगा प्रत्याशी
Rajya Sabha elections : राजस्थान में हरियाणा को देख उतारा जाएगा प्रत्याशी
  • बज गया राज्यसभा के उपचुनाव का बिगुल, टिकट दावेदार हुए सक्रिय
  • सिंघवी को तेलंगाना से ला सकती है कांग्रेस

अजीत मेंदोला | नई दिल्ली/जयपुर। राज्यसभा की खाली हुई 12 सीटों पर उप चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। ऐसे में अब टिकट की उम्मीद लगाए नेता सक्रिय हो गए हैं। इन 12 सीटों पर कांग्रेस को एक मात्र सीट तेलंगाना से मिलेगी। यह सीट वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी को दिए जाने के पूरे आसार हैं। अभिषेक सिंघवी हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग के चलते चुनाव हार गए थे, इसलिए कांग्रेस आलाकमान उन्हें टिकट दे सकता है। इससे पहले सिंघवी को आम आदमी पार्टी की तरफ से भी टिकट दिए जाने की अटकलों ने उस समय जोर पकड़ा था, जब स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम आवास पर मार पिटाई की घटना घटी थी।

तेलंगाना के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और हरियाणा की एक—एक सीट पर चुनाव होना है। यह तीनों सीटें भाजपा को मिलेंगी। पंजाब से केंद्र में मंत्री बनाए गए रवनीत सिंह बिट्टू को इन तीनों राज्यों से किसी एक जगह से लाया जा सकता है। अधिक संभावना है कि बिट्टू को राजस्थान से मौका दिया जाए। बिट्टू सिख जाट हैं तो पार्टी ऐसा कर जाटों को साध सकती है। हरियाणा में चुनाव हैं तो इसलिए किसी स्थानीय नेता को राज्यसभा में भेजा जा सकता है। इन तीन राज्यों के अलावा असम और महाराष्ट्र की दो—दो सीट पर चुनाव होगा, यह सीटें भी बीजेपी के हिस्से में जाएंगी।

तीन राज्यों में भाजपा या सहयोगी दल की जीत तय

वहीं, बिहार, त्रिपुरा, उड़ीसा में भी भाजपा और उनके सहयोगी दल की जीत तय है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, सर्वानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेंद्र हुड्डा, केसी वेणुगोपाल, मीसा भारती, बिपल्व कुमार देव के लोकसभा में चुने जाने के कारण सीट खाली हुई थी। जबकि दो सांसदों ने इस्तीफा दिया था। इनमें एक उड़ीसा और तेलंगाना की सीट थी।

3 सितंबर को होंगे चुनाव, 14 अगस्त से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप चुनाव के लिए 14 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 21 अगस्त तक चलेगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 अगस्त को होगी, जबकि 27 अगस्त तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 3 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी। चुनाव प्रक्रिया 6 सितम्बर तक सम्पन्न कर ली जाएगी।गौरतलब है कि राजस्थान सहित देश के 9 राज्यों में राज्य सभा की कुल 12 सीटों पर उप चुनाव सम्पन्न होने हैं। इनमें से 10 सीटें तत्कालीन सदस्यों के 18वीं लोक सभा का सदस्य चुने जाने और 2 सीटें सदस्यों के त्याग-पत्र देने के कारण रिक्त हुई हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी अपनाओ स्कीम के तहत मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई