Waqf Board Amendment Bill, (आज समाज), नई दिल्ली:  बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम 2024 को लेकर 7 सदस्यों की टीम बनाई है। यह टीम अलग-अलग राज्यों में जाकर मुस्लिम समुदाय से बातचीत कर उनके सुझाव इकट्ठा करेगी। 31 अगस्त को गठित टीम में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात वक्फ बोर्ड्स के अध्यक्ष समेत बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के 2 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं।

31 सदस्यों की जेपीसी, बैठक 5 सितंबर को

सात सदस्यीय टीम मुस्लिम विद्वानों से चर्चा कर उनकी चिंताओं को समझेंगी और विधेयक पर सुझाव जुटाएगी। साथ ही, टीम के सदस्य संशोधन की जरूरत और उसके फायदे बताएंगे। इसके अलावा वे अल्पसंख्यक समुदाय के भीतर मौजूद किसी भी गलत धारणा व संदेह का भी समाधान करेंगे। सात सदस्यीय टीम से पहले लोकसभा सचिवालय ने लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में 31 सदस्यों की जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) बनाई है, जिसकी तीसरी बैठक 5 सितंबर को है।

बीजेपी की टीम के सदस्य

  • उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स
  • हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राजबली
  • हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन
  • मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनावर पटेल
  • गुजरात वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन लोखंडवाला
  • भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मौलाना हबीब हैदर
  • भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नासिर हुसैन

22 अगस्त को हुई थी की जेपीसी पहली बैठक

जेपीसी में लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सदस्य हैं। समिति की पहली बैठक 22 अगस्त को हुई थी। दूसरी बैठक 30 अगस्त को नई दिल्ली में हुई। बैठक के बाद समिति ने जनता विचार और सुझाव मांगे हैं। इसके लिए 15 दिन का समय दिया है। वक्फ संशोधन विधेयक पर अगली जेपीसी बैठक 5 और 6 सितंबर को होनी है। जेपीसी की दूसरी बैठक में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सदस्यों ने कुछ देर के लिए बैठक से वॉक आउट भी किया। समिति ने करीब 8 घंटे तक चली बैठक में आल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा और इंडियन मुस्लिम्स फॉर सिविल राइट्स, राजस्थान मुस्लिम वक्फ, दिल्ली और यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड के विचारों को सुना।