जुलाई में 16 दिन रहेंगे बैंक बंद, यहां चेक करें छुट्टियां

0
443
Banks will be Closed for 16 Days in July
Banks will be Closed for 16 Days in July

आज समाज डिजिटल, National News:
यदि आप जुलाई में कुछ नया काम करने जा रहे हैं और इसके लिए रुपयों की आवश्यकता है। आपको चाहिए कि इस काम के लिए खर्च होने वाले रुपयों का इंतजाम पहले ही कर लें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जुलाई माह में बैंकों में लगभग 16 दिन अवकाश रहेगा। जो आपके काम को आगे-पीछे कर सकता है।

ये अवकाश हो सकते हैं कम-ज्यादा

बैंक की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से चार श्रेणियों के तहत तय की जाती हैं। रिजर्व बैंक ने जुलाई माह के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके अनुसार जुलाई 2022 में शनिवार और रविवार के सात अवकाश पड़ रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा कुछ राज्यवार अवकाश भी दिए जा रहे हैं। आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार, विभिन्न कारणों से बैंक बंद रहेंगे। इन अवकाश के तहत सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय बैंकों की सभी शाखाएं बंद रहेंगी।

अलग-अलग राज्यों में विभिन्न अवकाश

ये सभी छुट्टियां अलग-अलग जगहों के लिए भिन्न-भिन्न कारणों से होंगी। कई बैंक अवकाश विशेष अवसरों और राज्य-विशिष्ट त्योहारों के तहत लागू होंगे। गौरतलब है कि ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और दिनों में पड़ रहीं हैं वहीं दूसरा चौथा शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक जाने की जरूरत पड़ती है तो इस कैलेंडर को देखकर ही जाएं। हालाकि अगर आप आॅनलाइन कोई काम करना चाहते हैं तो ये सुविधा आपको दी जाएगी। साथ ही एटीएम भी खुले रहेंगे।

ये रहेंगे अवकाश

  1. 1 जुलाई: रथ यात्रा (ओडिशा)
  2. 6 जुलाई: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
  3. 5 जुलाई: गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन
  4. 7 जुलाई: खारची पूजा (त्रिपुरा)
  5. 9 जुलाई: ईद-उल-अधा (बकरीद)/ दूसरा शनिवार
  6. 11 जुलाई: ईद-उल-अजहा (जम्मू और कश्मीर)
  7. 13 जुलाई: भानु जयंती (सिक्किम)
  8. 14 जुलाई: बेन डिएनखलम (मेघालय)
  9. 16 जुलाई: हरेला (उत्तराखंड)
  10. 23 जुलाई: चौथा शनिवार
  11. 26 जुलाई: केर पूजा (त्रिपुरा)
  12. 3 जुलाई: रविवार
  13. 10 जुलाई: रविवार
  14. 17 जुलाई: रविवार
  15. 24 जुलाई: रविवार
  16. 31 जुलाई: रविवार

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.