- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, मिला आश्वासन
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग कलाकार अपूर्व ओम ने अपने पिता विकाश चंद्र के साथ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के दौरान अपनी समस्याओं को सांझा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके सामने कई समस्याएं आई, जिस कारण शिक्षा पूरी नहीं हो पाई।
दिव्यांगों को सभी सुविधाएं दी जाएगी
डिजिटल माध्यम से शिक्षा मिलने पर यह सतत जारी रहेगी, साथ ही आधुनिक सुविधा इसे सरल बना देगी। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद अपूर्व ओम ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है कि दिव्यांगों को सभी सुविधाएं दी जाएगी। उन्हें सामान्य बच्चों के साथ पढ़ने का मौका दिया जाएगा। ऐसा होने पर दिव्यांगों में विश्वास आएगा। हालांकि शारिरिक समस्याएं रहेंगी, जिन्हें दूर करने के लिए सरकार के तरफ से मूक और बधिर दिव्यांगों के लिए कॉकलियर इम्प्लांट की सुविधा को सुलभ बनाया जाए।
भारत देश के नाम से होनी चाहिए पेंटिंग की पहचान
अपूर्व ओम ने कहा कि यूनेस्को पेरिस में उनकी एक कलाकृति पेंटिंग व्यक्तिगत नाम के साथ रखी हुई है, उक्त पेंटिंग की पहचान भारत देश के नाम से होनी चाहिए। वहीं राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित अपूर्व ओम ने कहा कि साल 2018 में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें अध्यक्ष के समक्ष अपने इस विचार को रखे थे और उन्होंने भी इसे लागू करने में मदद का आश्वासन दिया था।
विचारों और कलाकृति की सराहना
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल