जियो फाइबर से जुड़ रहे हैं 80 फीसद नए वायरलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहक

0
482
80 Percent New Wireline Broadband Customers
80 Percent New Wireline Broadband Customers
  • जियो नेटवर्क पर प्रति महीने 20.8 जीबी डेटा इस्तेमाल कर रहा ग्राहक
  • वायस कॉलिंग प्रति माह प्रति ग्राहक 1000 मिनट के पार

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
वायरलाइन ब्राडबैंड सेगमेंट में जियो फाइबर ने धमाल मचा रहा है। कंपनी के अनुसार नए वायरलाइन ग्राहकों में से करीब 80 फीसद ग्राहक जियो फाइबर से जुड़ रहे हैं। जियो फाइबर, वायरलाइन ब्राडबैंड सेगमेंट में नंबर वन की पॉजीशन पर कायम है। ट्राई के आंकड़े भी इस बात की पुष्टि करते हैं।

53 फीसद मार्केट शेयर के साथ टॉपर

वायरलैस ब्राडबैंड सर्विस में भी 53 फीसदी मार्किट शेयर के साथ जियो टॉप पर बनी हुई है। डेटा खपत के मामले में भी जियो कोसो आगे है। जियो के पास 60 फीसदी डेटा ट्रैफिक मार्केट शेयर है, जो एयरटेल और वीआई की कुल जमा खपत से भी अधिक है। जियो नेटवर्क पर ग्राहक प्रति महीने औसतन 20.8 जीबी डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं प्रति ग्राहक प्रति महीने वॉयस कॉलिंग ने भी 1000 मिनट से अधिक का आंकड़ा छू लिया है।

शुद्ध लाभ 24 फीसद बढ़ा

तिमाही रिजल्ट बताते हैं कि रिलायंस जियो का प्रति यूजर प्रति माह रेवेन्यू भी 175.7 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा है। रिलायंस जियो इंफोकॉम का वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ सालाना आधार पर करीब 24 प्रतिशत बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये हो गया है।