National Newborn Baby Week : 15 नम्बर से 21 नवम्बर तक नागरिक अस्पताल में मनाया जाएगा राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह

0
277
नागरिक अस्पताल करनाल
नागरिक अस्पताल करनाल
  • करनाल जिला सिविल सर्जन द्वारा किया गया शुभारम्भ

Aaj Samaj (आज समाज),National Newborn Baby Week, करनाल, 15 नवम्बर,इशिका ठाकुर : 
जिला नागरिक अस्पताल करनाल में हर साल 15 नवम्बर से लेकर 21 नवम्बर तक राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह (नेश्नल न्यू बोर्न वीक) मनाया जाता आ रहा है। वही इस राष्ट्रीय न्यू बोर्न वीक का शुभारम्भ बुधवार को सिविल सर्जन कृष्ण कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर उप-सिविल सर्जन प्रतिरक्षणडॉ. नीलम वर्मा , एम.एस. कार्यालय पी.एम.ओ डॉ. बलवान, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष परूथी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि भारत में हर साल 15 नम्बर से 21 नवम्बर तक राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य उददेश्य स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्र के रूप में नवजात स्वास्थ्य के महत्व को सुदृढ करना और नवजात अवधि में शिशुओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल की स्थिति में सुधार करके शिशु मृत्यु दर को कम करना है। सिविल सर्जन ने बताया कि 0 से 5 साल तक के बच्चो की मृत्यु का 40 प्रतिशत प्रथम सप्ताह में ही उचित देखभाल के अभाव में मृत्यु हो जाती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक बच्चा जीवित रहे और अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सके हमे जन्म के समय व जीवन के पहले सप्ताह के दौरान देखभाल में सुधार पर ध्यान देना चाहिए।

इस प्रोग्राम के अन्र्तगत नवजात शिशओं की देखभाल के लिए विशेष ध्यान दिये जाने बारें स्वास्थ्य विभाग करनाल द्वारा अपनी संस्थाओं पर विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाएगें। इसके अन्र्तगत जिला नागरिक अस्पताल करनाल में स्थित एस.एन.सी.यु. में सभी बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा और एस.एन.सी.यु. से छुटटी के बाद भी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर पर जाकर करके उन बच्चों का फ्लोअप भी किया जायेंगा।
सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि इस प्रोग्राम के अन्र्तगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर स्थित एस.एन.सी.यु. में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधिय की जायेगी। इस प्रोग्राम के अन्र्तगत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर विभिन्न स्वास्थ्यकर्मियों की मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड को लेकर के ट्रेनिंग भी करवाई जायेगी।

इस बारें में यह सारी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन कृष्ण कुमार द्वारा कहा गया कि जिला करनाल में नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए आशाओं द्वारा एच.बी.पी.एन.सी. का कार्यक्रम भी किया जा रहा है, जिसके अन्र्तगत आशा कार्यकर्ता नवजात शिशु के घर जाकर के नवजात शिशु और माता की जांच करती है और अगर कोई दिक्कत पाई जाती है तो उनको तुरन्त स्वास्थ्य केन्द्र पर रेफ र करने का कार्य करती है। इस प्रोग्राम को इस सप्ताह एक बडे अभियान के रूप में चलाया जायेगा।

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीलम वर्मा द्वारा बताया गया कि 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान में नवजात शिशु की देखभाल के उपर विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा और यह कार्यक्रम पूरे भारत की तरह हमारे जिले करनाल में भी सुचारू रूप से चलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें : Public Health Engineering Minister Dr. Banwari Lal : किसान का एक-एक गन्ना खरीदेगी सरकार : सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल 

यह भी पढ़ें : Two Accused Of Murder Arrested : सुआ मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार